मारुती सुजुकी की नई Swift CNG
मारुती सुजुकी भारत के अंदर सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में मारुती उद्योग नमक भारतीय कंपनी और सुजुकी नमक जापानीज कंपनी का जॉइंट वेंचर है। इस कंपनी की Swift भारतीय हैचबैक मार्किट में एक बहुत ही लोकप्रिय कार है। ये कार अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। इस कार की बढ़ती लोकप्रियता को देख अब मारुती सुजुकी इसके CNG वैरिएंट को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है।
Swift CNG में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। इस कार में आपको अनेक मॉडर्न फीचर देखने को मिल जायेंगे जो आरामदायक राइड का अनुभव देने में मदद करेंगे। मारुती सुजुकी की ये कार भारत में जल्द ही 12 सितम्बर 2024 को लांच कर दी जाएगी। अगर आप अपने लिए आने वाले समय में एक नई CNG हैचबैक लेने का सोच रहे है। तो आपके लिए स्विफ्ट CNG एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों होगी यह कार भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर
नई आने वाली मारुती सुज़की Swift CNG में आपको चारिस्मैटिक एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। ये कार स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आएगी। इस कार में बोल्ड लाइन और डायनामिक स्टान्स देखने को मिल जायेगा। जो न केवल इस कार के विसुअल अपील को बढ़ाएगा बल्कि इसमें एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाएगा। इस कार ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल और कंटेम्पररी LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आएगी। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन दिया जायेगा। ये कार टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। इस कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
दमदार परफॉरमेंस
सुजुकी Swift CNG में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। ये कार 1197 cc के Z12E नैचुरली एस्पिरेटेड 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। ऐसा ये पहेली बार है की ये इंजन आपको CNG में देखने को मिलने वाला है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 82 PS की पावर 5700 rpm पे और 112 Nm का पीक टार्क 4300 rpm पे पैदा करेगा। Swift CNG में आपको 30.90 km/kg की फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिलेगी। इसके अलावा कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | 1197 cc Z12E नैचुरली एस्पिरेटेड 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन |
पावर | 82 PS @ 5700 rpm |
पीक टार्क | 112 Nm @ 4300 rpm |
फ्यूल एफिशिएंसी | 30.90 km/kg |
टॉप स्पीड | 160 kmph |
क्या है कीमत
नई आने वाली Swift CNG भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बढ़िया हैचबैक के रूप में सामने आएगी। ये कार अच्छी परफॉरमेंस, बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और आकर्षक डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन साथ लाएगी। इस कार को मारुती सुजुकी अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत आम Swift से मत्र ₹90,00-₹95,000 रुपए ज्यादा देखने को मिलेगी।