जानिए कितना आता है Ola S1 Pro स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्च, कीमत देगी आपको चौंका

ओला S1 Pro

भारत के अंदर जब भी बात इलेक्ट्रिक स्कूटरो की आती है। तो सभी ग्राहकों और एंथोसिएस्ट के मान में ओला इलेक्ट्रिक का नाम जरूर आता है। ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये भारत की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी होने के साथ साथ सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर भी है। ओला इलेक्ट्रिक की S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारतीय मार्किट में इस कंपनी की सबसे पावरफुल स्कूटर है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास और साथ ही जानते है की बैटरी ख़राब होने पे ओला S1 Pro में बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्चा कितना आता है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला S1 Pro
ओला S1 Pro

ओला S1 Pro में आपको मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस स्कूटर में एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का शानदार मेल लाता है। ये स्कूटर रोबस्ट चेसी का इस्तेमाल करती है जो की हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाई गई है। ये चेसी न केवल इस स्कूटर को डियूरबल बनाती है बल्कि इसको अलग अलग प्रकार के रफ़ टेररियन में चलने योग भी बनाती है। ओला S1 Pro में आपको स्लीक और मॉडर्न एस्थेटिक दी गया है। जो इस स्कूटर को सड़क पे चलते वक्त सबका ध्यान अपनी ओर किचन में मदद करता है।

ये स्कूटर एयरोडायनामिक बॉडी वर्क के साथ आती है। जिसके कारण इसमें आपको एयर रेजिस्टेंस कम देखने को मिल जाता है। एयर रेजिस्टेंस के कम होने से आपको बढ़िया एफिशिएंसी और परफॉरमेंस देखने को मिलती है। S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस LED लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है। ये स्कूटर भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : अमेथिस्ट, जेट ब्लैक, मैट वाइट, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर ब्लू। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

ओला S1 Pro
ओला S1 Pro

ओला इलेक्ट्रिक की S1 Pro इस कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको पावर और रेंज दोनों की ही कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ओला S1 Pro में आपको 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। ये बैटरी S1 Pro को सिंगल चार्ज में 195 Km की रेंज देती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 11 Kw की पीक पावर देती है। ओला S1 Pro में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर मत्र 4.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी4 Kwh लिथियम आयन बैटरी
रेंज195 km
पावर11 Kw
टॉप स्पीड120 kmph
0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार4.3 सेकंड

कीमत और बैटरी रिप्लेसमेंट लागत

इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते वक्त ग्राहक को हमेशा बैटरी की चिंता रहती है। आम तौर से किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 2 से 3 साल में अपनी एफिशिएंसी गिराना शुरू कर देती है। ऐसे में नई बैटरी की कीमत क्या होगी उसको लगाने का खर्च कितना आएगा। ये बात ग्राहकों को परेशान करती है। ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाये तो इस स्कूटर में आपको 8 साल की वारंटी बैटरी पे देखने को मिल जाती है। 8 साल तक बैटरी में कोई भी दिकत आती है तो ओला कंपनी आपको मुफ्त में सर्विस देती है। वही अगर 8 साल बाद आपकी S1 Pro की बैटरी ख़राब होती है। तो इसकी रिप्लेसमेंट लगात ₹87,298 रुपए है। वही इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो ये स्कूटर मत्र ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है।

Leave a Comment