Royal Enfield की इस नई बाइक में आपको मिलेगी पावर और एडवेंचर एक साथ, जानिए आकर्षक कीमत

रॉयल एनफील्ड की Scram 411

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कपनी के पास रुग्गड़ और पावरफुल मोटरसाइकिल बनाने का कई सालो का अनुभव है। ये कपनी ग्लोबली अपनी मोटरसाइकिल बिल्ड क्वालिटी और परफॉरमेंस के कारण पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कपनी का बहुत बड़ा और लॉयल फैनबेस है। इस कपनी की एक मोटरसाइकिल इस वक्त सभी भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत लोकप्रिय है। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड Scram 411 है।

ये बाइक असल में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन का ही एक ऐसा मॉडिफाइड वर्शन है जो की अर्बन एनवायरनमेंट और लाइट ऑफ रोअडिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने वो सारी कमियों को दूर किया है जो हिमालयन मोटरसाइकिल को एक अच्छी सिटी ड्राइविंग मोटरसाइकिल बनने से रोकती है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक लाइट ऑफ रोअडिंग मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की Scram 411 बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड Scram 411
रॉयल एनफील्ड Scram 411

रॉयल एनफील्ड Scram 411 में आपको मॉडर्न स्क्रैम्बल एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस बाइक में क्लासिक और कंटेम्पररी मोटरसाइकिल स्टाइलिंग को दर्शाता है। इस मोटरसाइकिल में 19 इंच का फ्रंट पहिया दिया गया है। जो इस बाइक को अर्बन रीडिंग में एजाइल हैंडलिंग देता है साथ ही इस बाइक को रफ़ टेररियन में चलने योग बनता है। वही रियर में आपको 17 इंच का पहिया दिया गया है जो Scram 411 को स्टेबिलिटी देता है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने स्टील सेमि डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम पे बनाया है। ये मोटरसाइकिल 795 mm की सीट हाइट के साथ आती है। सात ही Scram 411 में आपको 200 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Scram 411
रॉयल एनफील्ड Scram 411

रॉयल एनफील्ड की नई Scram 411 भारत के अंदर एक पावरफुल स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने 411 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर का इस्तेमाल किया है। ये दमदार इंजन Scram 411 में 24.31 PS की पावर 6,500 rpm पे और 32 Nm का पीक टार्क 4,250 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 125 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। साथ ही ये बाइक 38.23 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन411 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर24.31 PS @ 6,500 rpm
पीक टार्क32 Nm @ 4,250 rpm
टॉप स्पीड125 kmph
माइलेज38.23 kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारतीय मार्किट में अपनी हर एक मोटरसाइकिल को हमेशा से ही बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई Scram 411 के साथ भी ऐसा ही किया है। ये बाइक भी भारत में कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत के साथ आती है। Scram 411 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2.06 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2.12 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। ये बाइक अपने सेगमेंट में अच्छी परफॉरमेंस, ऑफ रोअडिंग फीचर और बिल्ड क्वालिटी के चलते एक बढ़िया लाइट ऑफ रोअडिंग मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
Royal Enfield Scram 411 Graphite Series₹2,06,394₹41,279₹4,345
Royal Enfield Scram 411 Blazing Black And Skyline Blue₹2,08,257₹41,651₹4,391
Royal Enfield Scram 411 White Flame And Silver Spirit₹2,11,984₹42,397₹4,469

Leave a Comment