135Km रेंज के साथ River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट इस वक्त बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्किट में बहुत ही ज्यादा डिमांड और प्रगति देखने को मिल रही है। इस वक्त ग्राहकों के बिच रिवर नमक कंपनी की Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। रिवर मोटर असल में एक बेंगलुरु से शुरू किया गया इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। रिवर Indie अपनी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है।

आकर्षक डिज़ाइन

new-river-indie-e-scooter-offers-120-km-range
रिवर Indie

रिवर Indie भारत के अंदर कन्वेंशनल इलेक्ट्रिक स्कूटरो से हटके एक अनोखे डिज़ाइन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको रुग्गड़, मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की वाइड स्टान्स और ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको मिनी SUV जैसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में बड़े LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको शार्प DRLs भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक लुक देते है।

मॉडर्न फीचर

रिवर की Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ऐसे कई फीचर दिए गए है, जो की इस स्कूटर में प्रक्टिकलिटी को बढ़ाते है । इस स्कूटर में आपको 43 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जो की इसके सेगमेंट में सबसे ज्यादा है । इसे अलावा इस स्कूटर में आपको 12 लीटर का ग्लोव बॉक्स भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर डिजिटल LCD डिस्प्ले वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, राइड और रश।

दमदार परफॉरमेंस

रिवर Indie
रिवर Indie

रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर में 6.7 kw के पीक पावर आउटपुट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 26 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इसे अलावा इस स्कूटर में आपको 0 से 40 kmph की रफ़्तार मत्र 3.7 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 120 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में रिवर मोटर ने बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया है, नाकि आम चैन ड्राइव सिस्टम।

विशेषताविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर प्रकारमिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
पीक पावर6.7 kW
पीक टार्क26 Nm
त्वरण (0 से 40 kmph)3.7 सेकंड
रेंज120 Km (एक सिंगल चार्ज पर)
ड्राइव सिस्टमबेल्ट ड्राइव

किफायती कीमत

रिवर की Indie भारत के अंदर अनकंवेंशनल डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के साथ आने वाली बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को प्रतिकालिटी और परफॉरमेंस पे ध्यान देते हुए बनाया गया है। इस स्कूटर को रिवर कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.38 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी है। इस स्कूटर के लिए रिवर मोटर ने भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹/महीना)
20,0004,000
30,0003,500
40,0003,000
50,0002,500

यह भी देखिए: Tata Harrier EV होगी जल्द लांच, मिलेगी 550Km रेंज के साथ

Leave a Comment