दो नई कूप SUVs
भारत के अंदर कार मार्किट में इस वक्त नई SUVs की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। SUVs में भी कूप SUV इस वक्त बहुत ही ज्यादा चलन में है। यह कूप SUVs अपनी प्रक्टिकलिटी और स्लीकनेस्स के कारण इतनी ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर SUVs कूप की बढ़ती डिमांड को देख अब दो कार मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी नई कूप SUV को जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच करने वाले है। आइये जानते है, की कोनसी होंगी ये नई कूप SUVs।
1. टाटा Curvv

टाटा मोटर भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी नई मिड साइज कूप SUV को लांच कर सकती है । इस नई कार का नाम टाटा Curvv होगा। इस कार को टाटा मोटर ने पहेली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया था। शोकेस की गई कार के अनुसार इस कार में आपको डायनामिक डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको मस्कुलर फ्रंट देखने को मिल सकता है। यह कार स्लीक LED हेडलाइट और सिग्नेचर टाटा ग्रिल के साथ आ सकती है । संभावना है की इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिल जाएगी।
यह कार स्पोर्टी बॉडी के साथ आ सकती है । इस कार में आपको नई अपडेट नेक्सॉन से प्रेरित पर्मियम और आरामदायक केबिन देखने को मिल सकता है । सूत्रों की माने तो टाटा की नई Curvv में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा ऐसा सूत्रों दवारा बताया गया है।
2. सिट्रोएन बेसाल्ट

सिट्रोएन एक जानी मानी फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी नई बेसाल्ट SUV को लांच कर सकती है। यह एक कूप स्टाइल SUV होगी। इस कार में आपको अनोखा और अनकंवेंशनल डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार के फ्रंट में आपको सिट्रोएन का सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा ऐसी संभावना है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन भी दी जा सकती है। वही इस कार के रियर में आपको स्टाइलिश टेल लाइट और स्कूलपतेड़ बम्पर देखने को मिल सकता है ।
इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। इस कार में सिट्रोएन कंपनी 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी ऐसी संभावना है। यह वही इंजन है, जो की C3 और C3 ऐरक्रॉस में इस्तेमाल किया गया है। इस कार में आपको छे स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा ऐसी जानकारी सूत्रों दवारा दी गई है। इस कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर देखने को मिल सकते है।
यह भी देखिए: 135Km रेंज के साथ River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर