KTM की सबसे पावरफुल एडवेंचर बाइक आप भी खरीद सकते हैं अब किफायती कीमत पर

नई KTM 390 एडवेंचर

KTM एक ऑस्ट्रिया पावरहाउस है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर यह कंपनी अब जल्द ही अपनी लोकप्रिय मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल KTM 390 एडवेंचर का नया जनरेशन मॉडल लांच करने वाली है। इस नई मोटरसाइकिल को जल्द ही 2024 के अंत तक भारत में देख सकते है। यह नई मोटरसाइकिल असल में उन ग्राहकों के लिए एक कपलिंग विकल्प के रूप में सामने आएगी, जो की अपने लिए एक आरामदायक एडवेंचर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे होंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM 390 Adventure
KTM 390 Adventure

नई KTM 390 एडवेंचर में आपको पूरी तरह से नया डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस बाइक में आपको अब पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव और एडवेंचर रेडी स्टान्स दिया जायेगा ऐसी उम्मीद है । यह बाइक अब नए हेडलाइट क्लस्टर के साथ देखने को मिल सकती है। इस मोटरसाइकिल में आपको पुरानी KTM 390 एडवेंचर जैसे ट्विन हेडलाइट के जगह पे वर्टिकली स्टैक्ड प्रोजेक्टर का पेअर देखने को मिल सकते है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED DRLs भी देखने को मिल सकती।

मॉडर्न फीचर

सूत्रों के अनुसार नई KTM 390 एडवेंचर में आपको आधुनिक फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। इस नई KTM की मोटरसाइकिल में आपको ऑन रोड कम्फर्ट और ऑफ रोड प्रोवेंस दोनों ही बढ़िया देखने को मिल सकता है। इस मोटरसाइकिल में आपको नई TFT डिस्प्ले भी देखने को मिल सकती है जो की पुराने LCD यूनिट की जगह लेगी। एक संभवता है की इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और टर्न बय टर्न नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर भी देखने को मिल जायेंगे। यह बाइक ट्रैक्शन कण्ट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और मल्टीप्ल मोड के साथ देखने को मिल सकती है।

दमदार परफॉरमेंस

सूत्रों के अनुसार नई आने वाली KTM 390 एडवेंचर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी । इस बाइक में आपको 399 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है । यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 46 bhp की पीक पावर और 39 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है। इस बाइक में अभी तक टॉप स्पीड को लेके कोई भी पक्की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है ।

पैरामीटरविशेषता
इंजन399 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर46 bhp
पीक टार्क39 Nm
टॉप स्पीडअभी तक पक्की जानकारी नहीं, सूत्रों के अनुसार 170 kmph

किफायती कीमत

भारत के अंदर KTM कंपनी की मोटरसाइकिल अक्सर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। KTM कंपनी भारत के अंदर अपनी नई आने वाली 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल को भी बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। लेकिन अभी तक KTM ने अपनी इस बाइक की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है । कुछ सूत्रों की माने तो इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹4,30,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: अब इतने कम बजट में आपको मिलेगी लक्ज़री कार, घर लाएं मात्र ₹3.20 लाख देकर

Leave a Comment