रिवोल्ट RV400
रिवोल्ट मोटर भारत के अंदर एक लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। इस कंपनी ने 2019 में अपनी RV400 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर लांच किया था। रिवोल्ट RV400 भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। यह बाइक भारत की पहेली AI इनेबल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होने का टाइटल रखती है। इस बाइक में आपको इनोवेटिव फीचर और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
रिवोल्ट RV400 में आपको स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन बोल्ड और एग्रेसिव करैक्टर के साथ आता है । इस बाइक में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देता है। इस बाइक में आपको रैसेड हैंडलबार और थोड़े रियर सेट फुट पेग देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को आरामदायक और अपराइट पोजीशन देते है । इस बाइक में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।
मॉडर्न फीचर
RV400 एक फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको ऐसे कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में राइडिंग अनुभव को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको AI इनेबल सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये सिस्टम इस बाइक में रिमोट डायग्नोस्टिक, जियो फेंसिंग और थेफ़्ट अलर्ट जैसे फीचर देता है । इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की रियल टाइम डाटा, जैसे स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप इनफार्मेशन को दिखता है।
दमदार परफॉरमेंस
रिवोल्ट की नई RV400 में आपको 3.24 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है । ये बैटरी इस बाइक में एक सिंगल चार्ज पे 150 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस बाइक को डेली कम्यूट और शार्ट वीकेंड गेटअवे के लिए बनाया गया है। इस बाइक में आपको 3 kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 85 kmph की टॉप स्पीड पैदा करती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको CBS ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
पैरामीटर | RV400 |
---|---|
बैटरी क्षमता | 3.24 kWh |
रेंज | 150 km |
मोटर पावर | 3 kW |
टॉप स्पीड | 85 kmph |
किफायती कीमत
रिवोल्ट की RV400 भारत के अंदर आपको तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है: BRZ, प्रीमियम और लिमिटेड एडिशन। इस बाइक को रिवोल्ट मोटर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.27 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.39 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक के लिए रिवोल्ट मोटर ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जो की इस बाइक को और भी ज्यादा किफायती बनाते है।
वेरिएंट | मूल्य | डाउनपेमेंट | EMI (प्रति माह) |
---|---|---|---|
RV 400 BRZ | ₹ 1,27,950 | ₹ 25,590 | ₹ 3,963 |
RV 400 प्रीमियम | ₹ 1,34,950 | ₹ 26,990 | ₹ 4,181 |
RV 400 लिमिटेड एडीशन | ₹ 1,39,950 | ₹ 27,990 | ₹ 4,336 |
यह भी देखिए: TVS का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपको मिलेगा मात्र ₹4,560 की EMI पर