किआ की नई जनरेशन कार्निवाल
किआ एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी कोरियाई टेक्नोलॉजी और गाड़ियों के आकर्षक मॉडर्न डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस कंपनी की गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में किआ अब जल्द ही अपनी नई जनरेशन किआ कार्निवाल को लांच करेगी। यह कार असल में एक MPV है, जो की भारत में 2023 में डिस्कन्टिन्यू कर दी गई थी। लेकिन इस कार की लोकप्रियता और MPVs की बढ़ती डिमांड को देख किआ भारत में इस कार का नया जनरेशन मॉडल अब लांच कर सकती है ।
आकर्षक डिज़ाइन

नई आने वाली किआ कार्निवाल में आपको पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी और बोल्ड डिज़ाइन देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको इसके प्रेडेसर के मुकाबले ज्यादा सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन दिया जायेगा ऐसी सम्भावना है। इस कार में आपको किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको शार्पर लाइन और बॉक्सिएर बॉडी देखने को मिल सकती है जो की इस कार को SUV जैसा स्टान्स देगी। इस कार में आपको LED हेडलैंप और टेल लाइट देखने को मिल सकती है।
मॉडर्न फीचर
किआ कार्निवाल भारत के अंदर हमेशा से ही बढ़िया केबिन स्पेस और कम्फर्ट के लिए जानी गई है। नई आने वाली कार्निवाल में आपको अब पहले से भी ज्यादा स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको हाई क्वालिटी मटेरियल और सॉफ्ट टच प्लास्टिक का उपयोग देखने को मिल जायेगा ऐसी सम्भावना है । सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 12.3 इंच की ड्यूल स्क्रीन देखने को मिल जायेगा, जिसमे से एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगी। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल सकता है ।
दमदार परफॉरमेंस

किआ की नई आने वाली कार्निवाल में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है । इस कार में आपको 2.2 लीटर के डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 200 hp की पावर और 400 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा ऐसी सम्भावना है। इसके अलावा इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार यह कार असल में क्रुइसिंग और प्रक्टिकलिटी को ध्यान में रख के बनाई जाएगी। इस कार में माइलेज को लेके अभी तक को भी जानकारी कंपनी के तरफ से नहीं बताई गई है।
पैरामीटर | किआ कार्निवाल |
---|---|
इंजन | 2.2 लीटर डीजल |
पावर | 200 hp |
पीक टार्क | 400 Nm |
ट्रांसमिशन | 8 स्पीड आटो |
किफायती कीमत
किआ कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी यह कंपनी ऐसा ही करेगी। इस कार को किआ कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकरी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: 150Km रेंज के साथ Revolt RV400 बाइक अब आपको मिलेगी ₹3,960 की EMI पर