TVS का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपको मिलेगा मात्र ₹4,560 की EMI पर

TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS मोटर कंपनी भारत की एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है, जो की टू व्हीलर मार्किट में भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह कंपनी ने जानुरारी 2020 में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में भी अपने कदम रखे थे। इस कंपनी ने तब अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को भारतीय मार्किट में लांच किया था। TVS iQube को भारत के अंदर शुरुवाती समय में बैंगलोर के ही कुछ चुनिंदा डीलरशिप पे बेचा गया था, लेकिन इस स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता को देख, TVS कंपनी ने इस स्कूटर को पुरे ही भारत में उपलब्ध करा दिया है। आइये जानते है की क्यों है यह स्कूटर इतना खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube
TVS iQube

TVS की iQube में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की फंक्शनलिटी के साथ साथ एस्थेटिक भी देता है । इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको क्रोम के एक्सेंट भी दिए गए है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देते है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक और स्पेसियस लेग रूम देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत के अंदर आपको अनेक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

TVS की iQube एक फीचर पैक्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको एनहांस्ड कन्वेनैंस, सेफ्टी और कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने क मिल जाता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस बाइक में स्पीड, बैटरी लेवल और नेविगेशन जैसी जरुरी जानकरी को दिखता है। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको LED हेडलैंप, रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम और 32 लीटर का स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

4 14
TVS iQube

TVS की iQube भारत के अंदर दो आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : iQube स्टैण्डर्ड और iQube S। इस स्कूटर के स्टैण्डर्ड वैरिएंट में में आपको तीन लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की मिल के 2.25 kwh की हो जाती है। इस स्कूटर को पूरा चार्ज में 5 घंटे तक का समय लग जाता है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 75 km की रेंज देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर 4.4 kw की पीक पावर वाली मोटर के साथ आती है। वही TVS iQube S की बात की जाये, तो इसमें आपको 3.4kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 105 Km की रेंज देती है।

पैरामीटरiQube स्टैण्डर्डiQube S
बैटरी क्षमता2.25 kWh3.4 kWh
चार्जिंग समय5 घंटे
रेंज75 km105 km
मोटर पावर4.4 kW

किफायती कीमत

TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक स्कूटर को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube के साथ भी ऐसा ही किया है। यह स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,47,003 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,56,795 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्यडाउनपेमेंटEMI (प्रति माह)
iQube स्टैंडर्ड₹ 1,47,003₹ 29,400₹ 4,561
iQube S₹ 1,56,795₹ 31,359₹ 4,861

यह भी देखिए: 423Km रेंज के साथ लांच हुई लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कमाल की कीमत

Leave a Comment