302km/h टॉप स्पीड के साथ लांच हुई देश की सबसे पावरफुल सेडान Porsche Panamera GTS

Porsche Panamera GTS

Porsche एक जानी मानी जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी लक्ज़री और हाई परफॉरमेंस व्हीकल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी का ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में एक बहुत ही सुनहरा इतिहास रहा है। Porsche लगातार खुद को आगे बढ़ाते हुए इंजीनियरिंग की बाउंड्री को बढ़ती चली जा रही है। भारत के अंदर Porsche ने अभी हाल ही में अपनी नई Panamera GTS को लांच किया है। यह एक चार डोर वाली स्पोर्ट्स कार है, जो की हाई परफॉरमेंस के साथ साथ, प्रक्टिकलिटी भी लाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Porsche Panamera GTS
Porsche Panamera GTS

Porsche की नई Panamera GTS में आपको कैप्टिवटिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में पावरफुल प्रजेंस देता है। इस कार में आपको स्लीक, स्लोपिंग रूफ लाइन देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको फेंडर पे मस्कुलर कर्व भी देखने को मिल जाते है। यह कार ब्लैक एक्सेंट के साथ आती है, जो की स्ट्रैटेजीकली कार के चारो ओर लगाए गए है । इस कार में आपको 20 इंच के Panamera डिज़ाइन व्हील भी दिए गए है। यह कार अनोखे Panamera GTS स्पोर्ट टूरिस्मो अडाप्टिव रूफ स्पोइलर के साथ आती है।

मॉडर्न फीचर

आप जैसे ही Porsche Panamera GTS के अंदर कदम रखते है, आपका स्वग्गत लुक्सुरियस केबिन दवारा किया जाता है। इस केबिन को टॉप क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है। इस कार में आपको सपपल लाठर उपहोलेस्टरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको फोर जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है, जो की हर पैसेंजर के लिए आरामदायक तापमान बनाये रखता है। इस कार में आपको रियर पार्किंग कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम साउंड सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

2 22
Porsche Panamera GTS

Porsche कंपनी की गाड़िया हमेशा से ही उनकी हाई परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर आई Panamera GTS, जर्मन इंजीनियरिंग की एक शानदार पेशकश है। इस कार में आपको 4 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 500 hp की पावर और 659 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार को 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार करने में 3.8 सेकंड जितना समय लगता है। यह कार 302 Kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस कार में आपको किसी भी अन्य टर्बो चार्ज इंजन जैसी पावर डिलीवरी के जगह पे लीनियर पावर डिलीवरी देखने को मिल जाती है।

कार मॉडलPorsche Panamera GTS
इंजन टाइप4 लीटर ट्विन टर्बो V8
मैक्सिमम पावर500 hp
पीक टॉर्क659 Nm
0 से 100 kmph3.8 सेकंड
टॉप स्पीड302 kmph

कीमत

Porsche कंपनी की गाड़िया हमेशा से ही लक्ज़री और प्रीमियमनेस को दर्शाती आरही है। इस कंपनी की गाड़ियों में आपको पावर, परफॉरमेंस, स्टाइल व् लक्ज़री का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। Porsche कंपनी की गाड़िया एक लक्ज़री व् प्रीमियम कीमत पे देखने को मिलती है। नई आई Porsche Panamera GTS भी भारतीय मार्किट के अंदर एक प्रीमियम सेगमेंट में लाइ गई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.34 करोड़ एक्स शोरूम राखी गई है।

यह भी देखिए: अब भारत में लांच होंगी 5 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो देंगी बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Leave a Comment