521Km रेंज और लक्ज़री फीचर के साथ मिलेगी BYD की नई इलेक्ट्रिक SUV, जानिए क्या है इसकी कीमत

BYD की नई Atto 3

BYD एक जानी मानी और लीडिंग चीनी मल्टीनेशनल कंपनी है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर shenzhen guangdong प्रोविंस में है। इस कंपनी की शुरुवात 1995 में हुई थी। इस कंपनी का शुरुवाती समय में मुख्य ध्यान बैटरी प्रोडक्शन की ओर था। इस कंपनी ने 2003 से खुद को ऑटोमोबाइल मार्किट की ओर आगे बढ़ाया है। आज के समय में BYD ग्लोबली न केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक लीडिंग प्लेयर है, बल्कि साथ ही यह कंपनी अपने रोबस्ट EV इकोसिस्टम के साथ मार्किट में मौजूद है। BYD ने भारतीय मार्किट में अभी हाल ही में अपनी नई BYD Atto 3 को लांच किया है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 24
BYD Atto 3

BYD Atto 3 में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन दिखने को मिल जाता है। इस कार में आपको शार्प क्रीज़ और फ्लोइंग बॉडी का शानदार ब्लेंड दिखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्रंट में स्लीक LED हेडलैंप डिज़ाइन दिखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बंद ग्रिल भी दी गई है। यह कार के साइड प्रोफाइल में आपको मजबूत शोल्डर लाइन और 18 इंच के एलाय व्हील दिखने को मिल जाते है।

यह कार अनोखे पेटल डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको रियर में स्टाइलिश LED टेल लाइट और रूफ स्पोइलर भी दिखने को मिल जाते है, जो की इस कार में स्पोर्टिनेस्स का टच लाते है। इस कार में आपको कंटेम्पररी और फ्यूचरिस्टिक एस्थेटिक दिखने को मिल जाता है। इस कार में आपको प्रीमियम और आरामदायक मटेरियल का इस्तेमाल इसके केबिन में दिखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

2 23
BYD Atto 3

नई लॉच हुई BYD Atto 3 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कमी दिखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिखने को मिल जाती है। यह मोटर इस कार में 204 hp की पावर और 310 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 0 से 100 kmph की रफ़्तार मत्र 7.3 सेकंड में पार होती दिखने को मिल जाती है। इस कार को सिटी कम्यूट और हाईवे क्रुइसिंग के लिए बनाया गया है। इस कार में आपको 60.48 Kwh की बैटरी दिखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 521 km की रेंज देती है।

किफायती कीमत

BYD की नई आई Atto 3 भारत के अंदर मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एक बहुत ही शानदार विकल्प के रूप में सामने आई है। इस कार में आपको प्रक्टिकलिटी, फीचर और स्टाइल का शानदार कॉम्बिनेशन दिखने को मिल जाता है। इस कार को BYD ने अपनी अन्य सभी गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹24.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹33.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
Atto 3 Dynamic24.996.25 लाख रुपये₹ 56,882
Atto 3 Premium29.857.46 लाख रुपये₹ 68,259
Atto 3 Superior33.998.50 लाख रुपये₹ 77,411

यह भी देखिए: नई Mahindra Thar Roxx होगी 15 अगस्त को भारत में लांच, जानिए क्या है कीमत

Leave a Comment