मात्र ₹5,000 की EMI पर खरीदें Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, जानिए कैसे

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने क्लासिक स्टाइलिंग और रुग्गड़ परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर यह कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई आई मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 है। ये बाइक रेट्रो चार्म के बदले एक कंटेम्पररी और एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ आती है और नए जनरेशन के राइडरो को टारगेट करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Guerrilla 450
Guerrilla 450

नई रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 में आपको ट्रेडिशनल रॉयल एनफील्ड वाली बॉडी के जगह पे एक शार्प, स्ट्रीट फाइटर एस्थेटिक वाली बॉडी दिखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक दिखने को मिल जायेगा, जो की स्कूलपतेड़ सीट के साथ आएगा। यह बाइक मिनिमलिस्ट बॉडी वर्क के साथ आएगी। इस कार में आपको उपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप भी दिखने को मिल जायेगा, जो की इस बाइक में अग्रेशन का टच देगा। यह बाइक वाइड हैंडलबार के साथ आएगी और कमांडिंग राइडिंग पोजीशन देगी।

मॉडर्न फीचर

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 एक शानदार मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको मॉडर्न फीचर और क्लासिक फंक्शनलिटी का शानदार बैलेंस दिखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ट्रिप्पेर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज जैसी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको हलाकि एनालॉग डायल का चार्म इसके टैकोमीटर और फ्यूल लेवल में दिखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Guerrilla 450
Guerrilla 450

नई रॉयल एनफील्ड Guerrilla में आपको 450 cc का लिक्विड कूल्ड शेरपा इंजन दिखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो की इस बाइक में 39.47 hp की पावर और 40 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट में और ट्विन शॉक अब्सॉरबेर रियर में दिखने को मिल जाते है । इस बाइक में पको 17 इंच के व्हील भी दिखने को मिल जाते है, जो की चौड़े टियूब लेस्स टायर के संग आते है।

विशेषताविवरण
इंजन टाइपलिक्विड कूल्ड शेरपा
इंजन क्षमता450 cc
इंजन पावर39.47 hp
मुद्रण शक्ति40 Nm
इंजन टेक्नोलॉजीफ्यूल इंजेक्टेड
सस्पेंशन – फ्रंटकन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क
सस्पेंशन – रियरट्विन शॉक अब्सॉरबर

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा आकर्षक कीमत पे दिखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस बाइक को उन राइडरो के लिए बनाया गया है, जो की अपने लिए एक फीचर पैक और पावरफुल रोडस्टर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। इस बाइक को तीन वैरिएंट में भारत के अंदर लॉच किया गया है : एनालॉग, डैश और फ़्लैश।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI
Royal Enfield Guerrilla 450 Analogue2,39,00059,7505,071
Royal Enfield Guerrilla 450 Dash2,49,00062,2505,272
Royal Enfield Guerrilla 450 Flash2,54,00063,5005,381

यह भी देखिए: 302km/h टॉप स्पीड के साथ लांच हुई देश की सबसे पावरफुल सेडान, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Leave a Comment