Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Okinawa देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं। Okinawa ने हल ही में बिज़नेस व लेबर वर्कर के लिए एक स्पेशल इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन किया जो लम्बी रेंज और बढ़िया टॉप स्पीड के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारा सामान लोड कर सकते हैं व ये एक हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो ज्यादा वजन होने पर भी बढ़िया परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है।
हाई-स्पीड मोटर व लॉन्ग रेंज बैटरी
इस Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस और कमाल का डिज़ाइन मिलता है और केवल इतना ही नहीं इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी रिमूवेबल बैटरी जो इसको और भी बढ़िया ऑप्शन बना देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक 3000W की पावरफुल BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 3.12 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से।
इस मोटर और बैटरी के साथ Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर होता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 130 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो है जो आपको काफी बढ़िया रहेगी।
Okinawa इस Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक माइक्रो-चार्जर देती है ऑटो-कट फंक्शन के साथ जो स्कूटर को केवल 4 घंटों में पूरी तरह चार्ज कर देता है। ये एक आधुनिक कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के हैवी-ड्यूटी कामों में बढ़िया साथ देगा।
मिलेंगे आधुनिक फीचर और 3 साल की वारंटी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Okinawa फीचर भी काफी बढ़िया देती है जिनके साथ ये और भी बढ़िया व प्रीमियम बन जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जर, e-ABS ब्रेकिंग सिस्टम, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमोट ऑन फंक्शन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर जो इसको काफी बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं। कंपनी इस इ-स्कूटर की मोटर पर देती है 3 साल की वारंटी और बैटरी पर भी 3 साल की 30,000 किलोमीटर तक। ये एक एडवांस इ-स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगा।
मिलेगा आसान EMI प्लान पर
इस Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,26,156 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इ-स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹4,744 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: मात्र ₹12,700 रुपए की किस्तों पर खरीदें Maruti Brezza SUV, मिलेगी 28km/l तक की माइलेज