मात्र ₹12,700 रुपए की किस्तों पर खरीदें Maruti Brezza SUV, मिलेगी 28km/l तक की माइलेज

मारुती सुजुकी Brezza

मारुती सुजुकी भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक जानी मानी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 24 फेब्रुअरी 1981 में हुई थी। यह कंपनी असल में एक जॉइंट वेंचर है, जो की भारतीय सरकार और सुजुकी मोटर कारपोरेशन के बिच पार्टनरशिप का परिणाम है। यह कंपनी असल में भारत के अंदर अपनी किफायती और फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की Brezza इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Brezza
मारुती सुजुकी Brezza

मारुती सुजुकी Brezza में आपको रोबस्ट और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की यंग प्रोफेशनल और फॅमिली ओरिएंटेड लोगो के लिए बनाया गया है। इस कार में आपको पहेली नज़र में मस्कुलर स्टान्स और बोल्ड लाइन देखने को मिल जाएगी। मारुती सुजुकी Brezza एग्रेसिव फ्रंट ग्रिल के साथ आएगी, जो की इस कार को इम्पोसिंग प्रजेंस देगी। इस कार में आपको 3995 mm की लम्बाई, 1790 mm की चौड़ाई और 1685 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाएगी।

यह कार एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की सिटी और हाईवे क्रुइसिंग के लिए बनाई गई है। इस कार में आपको स्टाइलिश LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को एस्थेटिक अपील देंगे। यह कार डायनामिक रओफ्लिने और स्कूलपतेड़ साइड के साथ आएगी । इस कार में आपको स्पोर्टी एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को सोफिस्टिकेशन का टच देगा।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Brezza
मारुती सुजुकी Brezza

मारुती सुजुकी Brezza में आपको पावर और परफॉरमेंस को कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको 1.5-लीटर का K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको एफिशिएंसी और रेस्पॉन्सिवनेस का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इस कार में आपको 103 bhp की पावर 6000 rpm पे और 138 Nm का पीक टार्क 4400 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या 4 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दया गया है।

फीचरविवरण
इंजन1.5-लीटर K15B पेट्रोल
पावर103 bhp @ 6000 rpm
टार्क138 Nm @ 4400 rpm
ट्रांसमिशन विकल्प5 स्पीड मैन्युअल या 4 स्पीड आटोमेटिक

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी Brezza भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार को इसके फीचर और परफॉरमेंस के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.34 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (25%)मासिक EMI
Brezza Lxi₹8.34 लाख₹2.08 लाख₹12,721
Brezza Lxi CNG₹9.29 लाख₹2.32 लाख₹14,172
Brezza Vxi₹9.70 लाख₹2.42 लाख₹14,794
Brezza Vxi CNG₹10.64 लाख₹2.66 लाख₹16,226
Brezza Vxi AT₹11.10 लाख₹2.77 लाख₹16,929
Brezza Zxi₹11.14 लाख₹2.78 लाख₹16,987
Brezza Zxi DT₹11.30 लाख₹2.82 लाख₹17,251
Brezza Zxi CNG₹12.10 लाख₹3.02 लाख₹18,461
Brezza Zxi CNG DT₹12.26 लाख₹3.06 लाख₹18,725
Brezza Zxi AT₹12.54 लाख₹3.13 लाख₹19,147
Brezza Zxi Plus₹12.58 लाख₹3.14 लाख₹19,205
Brezza Zxi AT DT₹12.71 लाख₹3.17 लाख₹19,397
Brezza Zxi Plus DT₹12.74 लाख₹3.18 लाख₹19,442
Brezza Zxi Plus AT₹13.98 लाख₹3.49 लाख₹21,342
Brezza Zxi Plus AT DT₹14.14 लाख₹3.53 लाख₹21,607

यह भी देखिए: Honda Activa 7G स्कूटर होगा जल्द भारत में लांच, देगा 70km/l माइलेज

Leave a Comment