अब मात्र ₹4,200 की EMI पर घर लाएं Triumph की पावरफुल मोटरसाइकिल, Bullet के उदा देगी होंश

ट्राइंफ स्पीड 400

अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक पावरफुल, स्टाइलिश और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेस से नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए ट्राइंफ कंपनी की स्पीड 400 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। ट्राइंफ एक आइकोनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी परफॉरमेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की ट्राइंफ स्पीड 400 बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

triumph speed 400
triumph speed 400

नई ट्राइंफ स्पीड 400 में आपको नियो रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की क्लासिक स्टाइलिंग को मॉडर्न एलिमेंट के साथ जोड़ता है। इस बाइक में आपको गोल LED हेडलैंप, कर्वी फ्यूल टैंक और स्टाइलड टेल एन्ड देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको कैंडी की आकार का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को एक वाइब्रेंट टच देता है। इस बाइक में आपको 790 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है, जो की हर प्रकार के राइडर को केटर करती है।

मॉडर्न फीचर

ट्राइंफ स्पीड 400 मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ इंटीग्रेटेड मल्टी फंक्शन LCD स्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS, स्विचबल ट्रैक्शन कण्ट्रोल, अतियादी जैसे कई सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है, जो की रात में विजिबिलिटी को बढ़ती है।

दमदार परफॉरमेंस

स्पीड 400
स्पीड 400

ट्राइंफ की स्पीड 400 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 398.15 cc का 4 वाल्व DHOC लिक्विड कूल सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में 39.5 hp की पावर को 8000 rpm पे और 37.5 Nm का पीक टार्क 6,500 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 145 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है।

विशेषताविवरण
इंजन398.15 cc 4 वाल्व DHOC लिक्विड कूल सिंगल सिलिंडर
पावर39.5 hp @ 8000 rpm
टार्क37.5 Nm @ 6500 rpm
टॉप स्पीड145 kmph
गियरबॉक्स6-स्पीड

क्या होगी कीमत

ट्राइंफ कंपनी एक प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को दुनिया भर में हाई परफॉरमेंस, प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर करने के लिए जाना जाता है। भारत के अंदर ट्राइंफ की स्पीड 400 इस कंपनी की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल है। यह इस कंपनी की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,24,496 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
22,4494,292
33,6744,054
44,8993,815
56,1243,577
67,3483,338

यह भी देखिए: Hero ने लांच की अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल जो देगी लम्बी रेंज व बढ़िया पावर

Leave a Comment