रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल शॉटगन 650 बाइक अब आपको मिल सकती है इस बढ़िया EMI प्लान के साथ

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक अब मिलेगी इतने बढ़िया डील पर

रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के साथ साथ ग्लोबल मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है। इस कंपनी को इसकी मोटरसाइकिल में रुग्गड़ डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी देने के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों के मध्य अभी इस कंपनी की Shotgun 650 मोटरसाइकिल बहुत ही चर्चा में है। ये बाइक असल में एक पावरफुल फैक्ट्री कस्टम बोबर मोटरसाइकिल है। Shotgun 650 को रॉयल एनफील्ड ने Super Meteor 650 के प्लेटफार्म पे बनाया है।

ये बाइक दमदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर तीनो ही अपने साथ लाती है। अगर आप भी भारतीय मार्किट में अपने लिए एक पावरफुल 650 cc की मोटरसाइकिल तलाश कर रहे है। जो भारतीय मैन्युफैक्चरर दवारा बनाई गई हो और साथ में रिलाएबल भी हो तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की Shotgun 650 एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

नई रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 में आपको रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल क्लासिक बोब्बेर स्टाइल के साथ आती है। इस बाइक में आपको कई आधुनिक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है जो इस बाइक को आकर्षक बनाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको लौ स्लुंग प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको टीअर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल प्रीमियम LED हेडलाइट के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड की नई Shotgun 650 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 648 cc का इंजन इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 47.65 PS की पावर 7,250 rpm पे और 52 Nm का पीक टार्क 5,650 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये बाइक अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 22 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देती है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल में टियूबलेस्स टायर का इस्तेमाल किया है। ये बाइक छे स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता648 cc
पावर47.65 PS @ 7,250 rpm
पीक टार्क52 Nm @ 5,650 rpm
माइलेज22 kmpl
टायरट्यूबलेस टायर
गियरबॉक्स6-स्पीड

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में हमेशा से ही अपनी हर एक बाइक को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई shotgun 650 को बहुत ही एग्रेसिव और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹3,59,430 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3,73,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (30%)EMI
रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 शीट मेटल ग्रे₹3,59,430₹1,07,829₹5,328
रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 स्टेंसिल व्हाइट₹3,70,138₹1,11,041₹5,489
रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 प्लाज़्मा ब्लू और ड्रिल ग्रीन₹3,73,000₹1,11,900₹5,530

Leave a Comment