TVS Star City Plus
अगर आप इस वक्त भारतीय मार्किट में एक ऐसी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है । जो आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और बढ़िया बिल्ड क्वालिटी के साथ आये। साथ ही एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर दवारा बनाई गई हो । तो आपके लिए TVS मोटर की Star City Plus एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प हो सकती है। TVS मोटर एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। TVS कंपनी भारत के अंदर शीर्ष 3 मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में आती है ।
ये कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल में इनोवेशन और बढ़िया बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस वक्त TVS मोटर की Star City Plus भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों के बिच बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। ये मोटरसाइकिल अपने साथ डिज़ाइन, फीचर, परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी का बढ़िया संयोजन लेके आती है। आइये जानते है की क्यों TVS कंपनी की ये मोटरसाइकिल है भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

TVS Star City Plus में आपको फंक्शनल और एस्थेटिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल स्लीक और आधुनिक प्रोफाइल के साथ आती है। इस बाइक में आपको 2015 mm की लम्बाई, 750 mm की चौड़ाई और 1080 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। इस बाइक का कर्ब वजन भी मत्र 116 किलोग्राम रखा गया है। इस बाइक की सीट हाइट मत्र 785 mm की है। इस बाइक को हर प्रकार के कद वाले राइडर बड़े ही आराम से चला सकते है। साथ ही इस बाइक में दी गई 172 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस इसको उबड़ खाबड़ सड़को पे भी सरलता से चलने में मदद करती है।
दमदार परफॉरमेंस

TVS की Star City Plus में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। TVS की ये मोटरसाइकिल 109.7 cc का इंजन इस्तेमाल में लेती है। इस बाइक में आपको 8.19 PS की पावर 7,350 rpm पे और 8.7 Nm का पीक टार्क मत्र 4,500 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 4 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 83.09 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा Star City Plus का कर्ब वजन भी मत्र 115 किलोग्राम का है ।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 109.7 cc |
पावर | 8.19 PS @ 7,350 rpm |
पीक टार्क | 8.7 Nm @ 4,500 rpm |
ट्रांसमिशन सिस्टम | 4-स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | 83.09 kmpl |
कर्ब वजन | 115 किलोग्राम |
किफायती कीमत
TVS मोटर की Star City Plus भारतीय मार्किट में एक बहुत ही बढ़िया कम्यूटर मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और ईंधन दक्षता देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल को TVS कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही आकर्षक कीमत पे लांच किया है। Star City Plus की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹75,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹78,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत | डाउनपेमेंट (30%) | EMI |
---|---|---|---|
TVS Star City Plus ES ड्रम | ₹75,000 | ₹22,500 | ₹1,111 |
TVS Star City Plus ES डिस्क | ₹78,000 | ₹23,400 | ₹1,155 |