भारत के सबसे बढ़िया व हाई-टेक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ अब काफी आसान, मिलेगा आसान किस्तों पर

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ अब काफी आसान

TVS मोटर कंपनी एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी टू व्हीलर की शानदार बिल्ड क्वालिटी और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में TVS मोटर तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी ने भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक क्रांति को देख अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को लांच कर दिया था। इस स्कूटर को सभी लोगो दवारा बहुत पसंद किया गया है। TVS की iQube एक बढ़िया फॅमिली स्कूटर है।

इस स्कूटर में आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है । ये स्कूटर अपनी आरामदायक राइड के लिए जानी जाती है। और एहि कारण है की ये इस वक्त भारत के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अगर आप लोग भी इस वक्त अपने लिए एक रिलाएबल और आरामदायक राइड देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए TVS मोटर की iQube एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube
TVS iQube

TVS की नई iQube में आपको आधुनिक और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर 1805 mm की लम्बाई, 645 mm की चौड़ाई और 1140 mm की ऊंचाई के साथ आती है। इस स्कूटर में TVS मोटर ने ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया है। ये फ्रेम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मजूबत बनाने के साथ साथ वजन को भी सँभालने में मदद करता है। iQube में आपको स्लीक बॉडी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर स्टाइलिश LED हेडलाइट के साथ आती है। इसमें आपको टेल लाइट और टर्न सिग्नल भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS की नई iQube में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो प्रकार के बैटरी विकल्प में आती है। जिसमे से पहला विकल्प 2.2 kWh की बैटरी का है। ये बैटरी इस स्कूटर में 75 km की रेंज बड़े आराम से देदेती है । वही दूसरा विकल्प 3.4 kWh की बैटरी का है। ये बैटरी इस स्कूटर में 100 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा iQube में आपको 75 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

फीचरविवरण
बैटरी विकल्प 12.2 kWh
रेंज (बैटरी विकल्प 1)75 किलोमीटर
बैटरी विकल्प 23.4 kWh
रेंज (बैटरी विकल्प 2)100 किलोमीटर
टॉप स्पीड75 किलोमीटर प्रति घंटा

क्या होगी कीमत

TVS कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक स्कूटर को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई TVS iQube के साथ भी ऐसा ही किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे देखने को मिल जाती है। जहा इसके बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.07 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। और इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.37 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS iQube 2.2 kWh1,07,29921,4591,802
TVS iQube Celebration Edition1,19,62823,9252,009
TVS iQube 3.4 kWh1,36,62827,3252,295

Leave a Comment