Royal Enfield ने लांच किया Classic 350 का नया मॉडल, जानिए क्या है नया और नई कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

भारत के अंदर इस वक्त मोटरसाइकिल मार्किट बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। रॉयल एनफील्ड जो की एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इन्होने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई अपडेटेड क्लासिक 350 ko लांच किया है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 अपने रुग्गड़ रेट्रो डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक पावरफुल और रेट्रो लुक वाली मोटरसाइकिल की तलाश में है। तो आपके लिए नई अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक बढ़िया विकल्प होगी।

आकर्षक डिज़ाइन

नई क्लासिक 350
नई क्लासिक 350

नई आई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आपको टाइमलेस्स डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन असल में रॉयल एनफील्ड ब्रांड के हेरिटेज की जलक दिखता है । क्लासिक 350 में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन एलिमेंट दिए गए है। ये मोटरसाइकिल क्लासिक टेयरड्रॉप फ्यूल टैंक के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने पहले से भी ज्यादा रिफाइंड बॉडी का इस्तेमाल किया है। ये नई बॉडी स्मूथ लाइन और एलिगेंट कर्व के साथ आती है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल में आपको मध्य 20th सेंचुरी की ब्रिटिश मोटरसाइकिल जैसा अनुभव होता है।

ये बाइक में आपको अनोखा सिग्नेचर कास्क्वेटे हेडलैंप दिया गया है। जो की इस ब्रांड का शुरुवाती दिनों में ट्रेडमार्क हुआ करता था। क्लासिक 350 मोटरसाइकिल अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है जो की इससे विंटेज चार्म देते है। इस मोटरसाइकिल में अब आपको एक नई चेसी दी गई है। ये असल में ट्विन डाउन टियूब डिज़ाइन के साथ आती है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक अपराइट राइडिंग पोस्चर के साथ आती है। इस पोस्चर को लम्बे सफर की राइडिंग के लिए आरामदायक माना जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

नई क्लासिक 350
नई क्लासिक 350

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस दी गई है। ये मोटरसाइकिल को इस तरह से बनाया गया है की ये अर्बन एनवीरोमेंट और ओपन हाईवे दोनों में ही बढ़िया प्रदर्शन करे। क्लासिक 350 में आपको 349.34 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 20.21 PS की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है । साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको अच्छी 41.55 kmpl की बढ़िए माइलेज भी देखने को मिल जाती है। रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकिल में बढ़िया ब्रैकिंग के लिए सिंगल चैनल ABS और ड्यूल चैनल ABS का विकल्प भी दिया है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकारएयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
इंजन क्षमता349.34 cc
पावर20.21 PS @ 6100 rpm
पीक टार्क27 Nm @ 4000 rpm
माइलेज41.55 kmpl

क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है। ये मोटरसाइकिल 350 cc के सेगमेंट में सबसे बढ़िया परफॉरमेंस और डिज़ाइन के साथ आने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने अपनी हर एक बाइक के जैसे ही बहुत किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 की कीमत भारत में मत्र ₹2 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment