हुंडई की नई Alcazar फेसलिफ्ट
हुंडई मोटर कंपनी ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के स्टाइलिश डिज़ाइन, रिलाएबल परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के लिए जानी जाती है। भारतीय कार मार्किट में हुंडई एक बहुत लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई हुंडई Alcazar फेसलिफ्ट को लांच करने वाली है। ये कार असल में हुंडई की भारत में मौजदा गाडी Alcazar का नया अपडेटेड मॉडल होगी। आइये जानते है की क्यों है Alcazar फेसलिफ्ट इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई आने वाली हुंडई Alcazar फेसलिफ्ट में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको फ्रंट में अब पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव और चौड़ी ग्रिल देखने को मिलेगी। ये नई ग्रिल नए H आकार के LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आएगी। ये LED लाइट इस कार में न केवल विजिबिलिटी बढ़एगी बल्कि इस कार को मॉडर्न अपील देने मै मदद करेगी। हुंडई की नई आने वाली Alacazar फेसलिफ्ट में क्वैड बीम LED हेडलाइट दी जाएगी। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे तो आपको करैक्टर लाइन और मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है।
ये कार 18 इंच के नए ड्यूल टोन एलाय व्हील के साथ आती है। ये 18 इंच के एलाय व्हील न केवल इस कार में एस्थेटिक को बढ़ाते है बल्कि हैंडलिंग को भी बेहतर बनाते है। Alacazar फेसलिफ्ट में आपको नए डिज़ाइन की LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाएगी। ये टेल लाइट इस कार को एलिगेंट लुक देगी। हुंडई की ये कार स्पेसियस और मॉडर्न केबिन के साथ आएगी। Alcazar फेसलिफ्ट में आपको हेडरूम या लेगरूम की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी । साथ ही इस कार में आपको कई मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जायेंगे जो पैसेंजर के कम्फर्ट और कन्वेंस को बढ़ाएंगे।
दमदार परफॉरमेंस

नई हुंडई Alcazar फेसलिफ्ट में आपको पावर और परफॉरमेंस की कमी देखने को नहीं मिलेगी। ये कार वही पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी जो आपको अभी के मॉडल में देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेर्ट्रोल इंजन दिया जायेगा जो की 160 PS की पावर 253 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। वही इस कार में दिया गया 1.5 लीटर का डीजल इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। ये कार में आपको दोनों ही इंजन में 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जायेगा। वही इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 7 स्पीड का DCT और डीजल में 6 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जायेगा।
विशेषता | पेट्रोल इंजन | डीजल इंजन |
---|---|---|
इंजन क्षमता | 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन | 1.5 लीटर डीजल इंजन |
पावर | 160 PS | 116 PS |
पीक टार्क | 253 Nm | 250 Nm |
क्या होगी कीमत
नई हुंडई Alcazar फेसलिफ्ट अभी तक भारतीय मार्किट में लांच नहीं हुई है। इस कार को हुंडई कंपनी जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। इस कार की कीमत या लांच तिथि को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार भारत में बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की जाएगी। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹17 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।