अब आपका ऑफ-रोड बाइक का सपना होगा इतनी कम कीमत में पूरा, KTM लाया नई 390 एडवेंचर बाइक

KTM की नई 390 Adventure

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त एडवेंचर मोटरसाइकिल का सेगमेंट बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है। तो आपके लिए KTM 390 Adventure एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। ये मोटरसाइकिल KTM नमक एक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर कंपनी की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल में एक है। आइये जानते है की क्यों KTM 390 Adventure है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

4 20
KTM 390 Adventure

KTM 390 Adventure एक ऑफ रोड ओरिएंटेड मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल वाइब्रेंट रैली ऑरेंज रंग में आती है जो की इस मोटरसाइकिल में कॉन्फिडेंस और एक्सप्लोरेशन की झलक लाती है। ये बाइक मस्कुलर स्टान्स के साथ आती है। इसमें आपको शार्प लाइन और मॉडर्न बॉडी दी गई है। यह सभी डिज़ाइन एलिमेंट इस मोटरसाइकिल में इसकी ऑफ रोड क्षमताओं को दर्शाते है। KTM 390 Adventure में आपको ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।

ये बाइक ऊँची विंडशील्ड के साथ आती है। जिसके कारण इसमें आपको तेज़ हवा से बचाव देखने को मिल जाता है। साथ ही ये विंडशील्ड मोटरसाइकिल के एयरोडायनामिक को भी बेहतर करती है। KTM की ये बाइक एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन सीट के साथ आती है जो की राइडर को आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इस बाइक में आपको मॉडर्न LED टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें आपको TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

3 22
KTM 390 Adventure

KTM की नई 390 Adventure में आपको रुग्गड़ और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 373 cc के सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल मै आपको 43.5 PS की पावर 9,500 rpm पे और 37 Nm का पीक टार्क 7,000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 130 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। KTM ने अपनी इस मोटरसाइकिल में 14.5 लीटर के फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया है। ये मोटरसाइकिल 30 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन373 cc सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर43.5 PS @ 9,500 rpm
पीक टार्क37 Nm @ 7,000 rpm
टॉप स्पीड130 kmph
फ्यूल टैंक क्षमता14.5 लीटर
फ्यूल एफिशिएंसी30 kmpl

क्या है कीमत

KTM कंपनी की मोटरसाइकिल को भारत के अंदर हमेशा से ही उनकी मॉडर्न टेक्नोलॉजी, पावरफुल परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के चलते पसंद किया जाता है। लेकिन एक कारण और है की क्यों KTM की मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी लोकप्रिय है। वो कारण है की KTM अपनी हर मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती है। इस कंपनी ने अपनी 390 Adventure के साथ भी ऐसा ही किया है। ये बाइक की कीमत मत्र ₹3,41,877 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3,63,297 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)मासिक EMI
KTM 390 Adventure STD₹3,41,877₹68,375₹5,990
KTM 390 Adventure With Spoke Wheels₹3,63,297₹72,659₹6,359

Leave a Comment