MG Astor को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और EMI प्लान

MG Astor

MG Astor भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। ये कार MG मोटर दवारा भारत में लाइ गई है। MG मोटर एक शंघाई आधारित SAIC मोटर कारपोरेशन की सब्सिडरी कंपनी है। SAIC मोटर कारपोरेशन दुनिया भर में सातवीं सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। MG कंपनी की गाड़ियों को भारत के साथ साथ दुनिया भर में इनकी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए पसंद किया जाता है । MG Astor में आपको अच्छी परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारतीय ग्राहकों के लिए खास।

आकर्षक डिज़ाइन

MG Astor
MG Astor

MG Astor में आपको कंटेम्पररी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार असल में बोल्ड फ्रंट के साथ आती है । जहा आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये ग्रिल इस कार को आकर्षक बनाने के साथ साथ इसमें बढ़िया एयरोडायनामिक भी लाती है और इंजन को ठंडा भी रखती है। Astor में स्लीक LED हेडलाइट दी गई है। ये हेडलाइट डिज़ाइन इस कार को और भी ज्यादा मॉडर्न दिखाती है। इस कार में आपको रोबस्ट स्टान्स देखने को मिल जाता है।

MG Astor में आपको विशाल और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल केबिन में देखने को मिल जाता है। ये कार आकर्षक डैशबोर्ड के साथ आती है। जहा आपको 10.1 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। MG मोटर ने अपनी इस कार को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है ।

दमदार परफॉरमेंस

MG Astor
MG Astor

MG Astor में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये कार दो प्रकार के इंजन विकल्प में आती है । जिस में से पहला विकल्प 1.3 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 140 PS की पावर और 220 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा ये इंजन 6 स्पीड के आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन 110 PS की पावर और 114 NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम या CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में लांच किया गया है।

इंजन विकल्पपावर (PS)पीक टॉर्क (Nm)ट्रांसमिशन सिस्टम
1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन140 PS220 Nm6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन110 PS114 Nm5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

क्या है कीमत

अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक आधुनिक कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है। जो स्टाइलिश डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और बढ़िया परफॉरमेंस का मेल लेके आये। तो आपके लिए MG Astor एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹18.08 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)(₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Astor Sprint 9,98,0001,99,60014,283
Astor Shine11,80,0002,36,00016,908
Astor Select13,11,0002,62,20018,767
Astor Select BLACKSTORM13,45,0002,69,00019,243
Astor Select CVT14,12,0002,82,40020,179
Astor Select BLACKSTORM CVT14,46,0002,89,20020,655
Astor Smart Blackstorm14,48,0002,89,60020,683
Astor Sharp Pro14,76,0002,95,20021,079
Astor 100 Year Limited Edition14,96,0002,99,20021,373
Astor Smart Blackstorm CVT15,77,0003,15,40022,526
Astor Sharp Pro CVT16,00,0003,20,00022,846
Astor 100 Year Limited Edition CVT16,24,0003,24,80023,175
Astor Savvy Pro CVT16,95,0003,39,00024,189
Astor Savvy Pro Sangria CVT17,05,0003,41,00024,329
Astor Savvy Pro Sangria Turbo AT18,08,0003,61,60025,795

Leave a Comment