अब मात्र ₹1.10 लाख देकर घर लाएं नई Maruti WagonR गाडी, मिलेगी आसान EMI पर

मारुती सुजुकी Wagon R

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक जापानीज ऑटोमोबाइल जायंट है, सुजुकी और भारतीय कंपनी मारुती का जॉइंट वेंचर है। इस कंपनी को भारत के अंदर सभी कार एंथोसिएस्ट और ग्राहकों दवारा इनकी गाड़ियों में मिलने की रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी ने अपनी शुरुवात 1981 से करि थी। तभी से ये कंपनी भारत के अंदर किफायती और फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़िया बनती चली आरही है।

इस वक्त भारतीय मार्किट में मारुती सुजुकी की नई Wagon R बहुत ही लोकप्रिय है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार को पहेली बार 1999 में लांच किया था। ये कंपनी तभी से लेके आज तक कई बार अपडेट और अपग्रेड करि जा चुकी है। Wagon R असल में एक कॉम्पैक्ट साइज स्पेसियस हैचबैक कार है। इस कार को अर्बन कम्यूटर और फैमली ओरिएंटेड ग्राहकों के लिए बनाया गया था। आज के समय में Wagon R मारुती सुजुकी की बेस्ट सेल्लिंग गाड़ियों में से एक है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Wagon R
मारुती सुजुकी Wagon R

मारुती सुजुकी Wagon R टालल बॉय स्टान्स के साथ आती है, जो की इस कार को अनोखा लुक देने के साथ साथ इसमें पैसेंजर के कम्फर्ट को भी बढ़ती। Wagon R में आपको बोक्सी बॉडी दी गई है, इसमें आपको इसके कॉम्पैक्ट साइज के मुकाबले अच्छी केबिन स्पेस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एक्सटेरियर में स्टाइलिश टेल लाइट और हेडलाइट देखने को मिल जाते है। ये कार छे आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Wagon R
मारुती सुजुकी Wagon R

मारुती सुजुकी की नई Wagon R में आपको रोबस्ट इंजन के अनेक विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की इस कार में 67 PS की पावर 5500 rpm पे और 89 Nm का पीक टार्क 3500 rpm पे पैदा करता है। वही इस कार में दिया गया दूसरा इंजन विकल्प 1.2 लीटर का है, जो की इस कार में 90 PS की पावर 6000 rpm पे और 113 Nm का पीक टार्क 4200 rpm पे पैदा करता है। और वही इस कार के CNG वैरिएंट मै आपको 57 PS की पावर और 82 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी Wagon R भारत के अंदर हैचबैक सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है । इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, स्पेसियस डिज़ाइन और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। अपनी इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है । इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.54 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.33 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
Wagon R LXI ₹5,54,000₹1,10,800₹12,108
Wagon R VXI₹6,00,000₹1,20,000₹13,226
Wagon R ZXI₹6,28,000₹1,25,600₹13,684
Wagon R VXI AT₹6,45,000₹1,29,000₹14,113
Wagon R LXI CNG₹6,45,000₹1,29,000₹14,113
Wagon R ZXI AT₹6,73,000₹1,34,600₹14,872
Wagon R ZXI Plus₹6,75,000₹1,35,000₹14,957
Wagon R ZXI Plus Dual Tone₹6,88,000₹1,37,600₹15,287
Wagon R VXI CNG₹6,89,000₹1,37,800₹15,322
Wagon R ZXI Plus AT₹7,21,000₹1,44,200₹16,122
Wagon R ZXI Plus AT Dual Tone₹7,33,000₹1,46,600₹16,462

Leave a Comment