केवल ₹49,998 रुपए देकर आप भी खरीद सकते हैं TVS Apache RTR310, जानिए पूरा प्लान

TVS की नई अपाचे RTR 310

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर अपनी टू व्हीलर की इनोवेटिव इंजीनियरिंग और कॉम्पिटिटिव कीमत के चलते बहुत ही पसंद की जाती है। इस कंपनी की शुरुवात 1978 में हुई थी और आज ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस वक्त भारत के अंदर TVS मोटर की Apache RTR 310 बहुत ही चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों TVS अपाचे RTR 310 है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

अपाचे RTR 310
अपाचे RTR 310

TVS की नई अपाचे RTR 310 में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। Apache RTR 310 में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव लोक देखने को मिल जाता है। ये बाइक एक मॉडर्न स्ट्रीटफाइटर एस्थेटिक के साथ आई है। इसमें आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग LED हेडलैंप और एक्सटेंडेड टैंक श्राउड देखने को मिल जाता है।

ये बाइक स्लीक टेल सेक्शन के साथ आती है। TVS की इस मोटरसाइकिल में आपको डायनामिक विसुअल अपील देखने को मिल जाती है । इस मोटरसाइकिल में आपको 800 mm की सीट हाइट दी गई है। TVS अपाचे RTR 310 में आपको स्टाइल के साथ साथ कई मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको ABS, स्लिपर क्लच और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

अपाचे RTR 310
अपाचे RTR 310

TVS की अपाचे RTR 310 भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 312.2 cc का रिवर्स इंक्लिन लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस बाइक में 35.6 PS की पावर और 28.7 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 35 kmpl की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। अपाचे RTR 310 का खुल वजन भी मत्र 169 किलोग्राम रखा गया है।

विशेषताविवरण
इंजन312.2 cc रिवर्स इंक्लिन लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर35.6 PS
पीक टार्क28.7 Nm
फ्यूल एफिशिएंसी35 kmpl
वजन169 किलोग्राम

किफायती कीमत

TVS अपाचे RTR 310 भारतीय मार्किट में अपने सेगमेंट के अंदर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावर, परफॉरमेंस, स्टाइल और मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक को TVS मोटर ने भारत के अंदर मत्र ₹2.50 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है। इस बाइक के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.72 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
TVS Apache RTR 310 Arsenal Black Without Quickshifter₹2,49,990₹49,998₹8,092
TVS Apache RTR 310 Arsenal Black₹2,67,000₹53,400₹8,762
TVS Apache RTR 310 Fury Yellow₹2,72,000₹54,400₹8,968

Leave a Comment