जानिए कितना आता है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्च

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ऐथेर एनर्जी भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपने इनोवेटिव डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की शुरुवात 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने करि थी। ऐथेर की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस वक्त कई ग्राहकों की ये पहेली पसंद बानी हुई है।

आज के समय में कई लोग अब ICE इंजन वाली स्कूटरों से पलायन कर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरफ आगे बढ़ रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते वक्त लेकिन आज भी सभी लोगो को इसकी बैटरी और उसके रिप्लेसमेंट की लागत की चिंता लगी रहती है। इसलिए आइये जानते है की क्या होगी ऐथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रिप्लेसमेंट लागत। साथ ही जानते है की क्यों है ऐथेर की नई 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में इतनी खास।

बैटरी रिप्लेसमेंट और स्कूटर की कीमत

ऐथेर कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने की ऐथेर 450X भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की गई है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.57 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वही इस स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट लागत की बात करि जाये, तो इस स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत मत्र ₹60,000 रुपए के करीब रखी गई है

ओला का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro इस अथेर इ-स्कूटर के मुकाबले का है जिसके बैटरी पैक की कीमत Ather के मुकाबले काफी ज्यादा है। तो अगर आप बैटरी पैक की कीमत की देखें तो अथेर का पैक ओला के मुकाबले काफी सस्ता है।

आकर्षक डिज़ाइन

ऐथेर 450X में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। 450X में आपको शार्प और स्पोर्टी बॉडी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर मॉडर्न इंजीनियरिंग और स्टाइल के शानदार ब्लेंड के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ऐथेर की ये स्कूटर 12 इंच के एलाय व्हील के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

ऐथेर 450X
ऐथेर 450X

ऐथेर 450X में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको परमानेंट मगेंट सिन्क्रोनस मोटर देखने को मिल जाती है। ये मोटर 6.4 Kw की पीक पावर पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 2.9 Kwh से लेके 3.7 Kwh तक की बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है। ऐथेर की 450X में आपको 111 Km से लीक 150 Km तक की रेंज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

Leave a Comment