Maruti Suzuki Grand Vitara अब मिलेगी इतनी आसान EMI प्लान पर

Maruti Suzuki की नई ग्रैंड विटारा

मारुती सुजुकी एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी नई ग्रैंड विटारा SUV को 2023 में रिइंट्रोड्यूस किया था। मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मिड साइज SUV है। इस कार को सुजुकी ने अपने लाइनअप में ब्रेज़्ज़ा से ऊपर रखा है। इस कार में आपको सुजुकी की इंजीनियरिंग और मारुती सुजुकी की किफायती होने की लिगेसी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।

ग्रैंड विटारा एक कपलिंग पैकेज के रूप में सामने आती है, जहा आपको इसमें स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर, स्ट्रांग परफॉरमेंस विकल्प और शानदार फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी इस वक्त आपके लिए एक नई मिड साइज SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए मारुती सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा SUV एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है । आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुती सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को इसके कम्पटीशन से अलग बनता है। इस कार में आपको सिग्नेचर ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट और फोग लैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको मजबूत शोल्डर लाइन और मस्कुलर व्हील आर्च देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको स्टाइलिश टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा भारत के अंदर आपको दो इंजन विकल्प में देखने को मिल जाती है: 1.5 लीटर का k सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम। इस कार के माइल्ड हाइब्रिड इंजन में आपको 101 bhp की पावर और 137 nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस वैरिएंट में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 21.11 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है । वही इस कार के स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम में आपको 114 Bhp की पावर और 122 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस वैरिएंट में आपको 27.97 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। इस वैरिएंट में आपको e CVT ट्रांसमिशन दिया गया है।

पैरामीटरमाइल्ड हाइब्रिड (K सीरीज)स्ट्रांग हाइब्रिड
इंजन धनात्मक1.5 लीटर, माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल1.5 लीटर, स्ट्रांग हाइब्रिड
पावर101 bhp114 bhp
टॉर्क137 Nm122 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिकe CVT
माइलेज21.11 kmpl27.97 kmpl

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी ने अपनी नई ग्रैंड विटारा SUV को भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे भारत के अंदर लांच किया है । इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.09 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटडाउन पेमेंटEMI (लगभग 60 महीने के लोन पर @ 9% ब्याज)
सिग्मा MT2,50,20023,104
डेल्टा MT2,81,40026,133
जेटा MT3,02,00028,118
अल्फा MT3,36,60031,329
सिग्मा AT2,67,00024,727
डेल्टा AT2,96,40027,610
जेटा AT3,17,20029,548
अल्फा AT3,51,80032,843

यह भी देखिए: Suzuki ने भारत में लांच की अपनी सबसे पावरफुल सुपरबाइक, जानिए कीमत

Leave a Comment