KTM की पावरफुल RC200 बाइक अब मिलेगी मात्र ₹4000 की EMI पर

KTM की RC 200 मोटरसाइकिल

KTM एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। KTM असल में एक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। KTM को भारत के अंदर भी उनकी बाइक में मिलने वाली परफॉरमेंस और इनोवेशन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। KTM की RC सीरीज को फुल फायरिंग रेसिंग मोटरसाइकिल के तौर पे जाना जाता है। इस सीरीज की RC 200 मोटरसाइकिल भरत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

यह एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल है, जो की एग्रेसिव डिज़ाइन, शार्प हैंडलिंग और पावरफुल इंजन के साथ आती है। अगर आप एक नई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो की आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ एडवांस मॉडर्न फीचर भी दे, तो आपके लिए KTM की नई RC 200 मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है KTM RC 200 भारत के अंदर इतनी ज्यादा लोकप्रिय और खास।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM RC200

KTM की RC 200 में आपको फुल्ली फैरेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की न केवल अस्थेटिकल्ल्य प्लेसिंग होता है बल्कि फंक्शनल भी है। इस बाइक में आपको एयरोडायनामिक फायरिंग देखने को मिल जाती है, जो की विंड रेजिस्टेंस को कम रखती है, और बाइक की पफोर्मन्स को बढ़ती है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और एंगुलर पैनल देखें को मिल जाते है, जो की इस बाइक को एग्रेसिव स्टान्स देते है । इस बाइक में आपको क्लिप ऑन हैंडलबार और रियर सेट फुट पेग पोजीशन भी दी गई है। इस बाइक को लाइट वेट स्टील टुब्ले के टेर्लिस फ्रेम पे बनाया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

KTM की RC 200 में आपको 199.5 कक का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 25.8 PS की पावर 10000 Rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा 8000 rpm पे 19.5 Nm का पीक टार्क भी पैदा करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी के साथ आता है। KTM की RC 200 में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। साथ ही इस बाइक में आपको 35 Kmpl की शानदार माइलेज भी दी गई है।

पैरामीटरविवरण
इंजन धनात्मक199.5 cc, लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर25.8 PS @ 10000 RPM
टॉर्क19.5 Nm @ 8000 RPM
ट्रांसमिशन6 स्पीड, स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी
टॉप स्पीड120 kmph
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

KTM कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी KTM ने अपनी RC 200 मोटरसाइकिल के साथ ऐसा ही किया है। इस बाइक को भी KTM ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.18 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

डाउन पेमेंट (₹)लोन राशि (₹)ब्याज दर (%)अवधि (माह)EMI (₹)
25,0002,22,90110.00367,294
50,0001,97,90110.00366,476
75,0001,72,90110.00365,658
1,00,0001,47,90110.00364,840
1,25,0001,22,90110.00364,022

यह भी देखिए: Maruti Suzuki Grand Vitara अब मिलेगी इतनी आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment