Suzuki ने भारत में लांच की अपनी सबसे पावरफुल सुपरबाइक, जानिए कीमत

Suzuki हायाबुसा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन मोटरसाइकिल

Suzuki एक जानी मानी जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी का एक बहुत ही सुनहरा मोटरसाइकिल रेसिंग इतिहास रहा है। यह कंपनी दुनिया भर में अपने इनोवेशन के चलते बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। सुजुकी हायाबुसा इस कंपनी की एक आइकोनिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक को ग्लोबल मार्किट के साथ साथ भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। यह बाइक भारत के अंदर सभी यंग मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट की ड्रीम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस आइकोनिक बाइक के 25 साल पुरे होने की ख़ुशी में सुजुकी कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी इस बाइक का स्पेशल एडिशन भारत के अंदर लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है यह नया सुजुकी हायाबुसा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन इतना खास।

आकर्षक डिज़ाइन

एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन
एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन

नई हयबूस एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन में आपको एक नया और स्तुन्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो की इस बाइक के हेरिटेज को दर्शाते हुए, इस बाइक को एक मॉडर्न टच भी देता है। इस बाइक में आपको आकर्षक ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको वाइब्रेंट गिलास ब्लेज़ ऑरेंज रंग इसके फ्रंट फायरिंग पे और फ्यूल टैंक पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्लीक गिलास स्पार्कल ब्लैक एक्सेंट इसके लोअर बॉडी पैनल में देखने को मिल जाता है।

ऐसा बोल्ड कॉम्बिनेशन इस बाइक में पावर और सोफिसिटिकेशन को दर्शाता है। इसके अलावा इस बाइक में एक्सक्लूसिविटी का टच देने के लिए सुजुकी ने गोल्ड अनोदीजेड एक्सेंट का भी इस्तेमाल किया है। इस बाइक में आपको ड्राइव चैन एडजस्टर और फ्रंट ब्रेक के इनर सेक्शन में स्पेशल ट्रीटमेंट देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक पे की गई प्रीमियम क्राफ्टमैनशिप को दर्शता है। इसके अलावा इस बाइक में अब आपको सुजुकी का नया 3D लोगो देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन
एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन

सुजुकी की हायाबुसा दुनिया भर में अपनी पंची पावर और दमदार परफॉरमेंस के चलते ही इतनी ज्यादा लोकप्रिय है। इस बाइक में आपको 1340 cc का चार सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 190 Hp की पावर पैदा करता है। इस बाइक में आपको 300 kmph की शानदार टॉप स्पीड दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 17 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है । यह बाइक दुनिया की कुछ सबसे तेज़ रफ़्तार वाली प्रोडक्शन मोटरसाइकिल में से एक है।

पैरामीटरविवरण
इंजन धनात्मक1340 cc, चार सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड DOHC
पावर190 Hp
टॉप स्पीड300 kmph
माइलेज17 kmpl

कीमत

भारत के अंदर सुजुकी वैसे तो हमेशा ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती है। लेकिन सुजुकी की हायाबुसा इस कंपनी की एक प्रीमियम और फ्लैगशिप सुपरबाइक है। इस बाइक को हयबूस भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा प्रीमियम कीमत पे लांच करि है।

इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹16.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.70 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। सुजुकी ने जो अभी हाल ही में इस बाइक का एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन निकला है, उसकी कीमत मत्र ₹17.70 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

यह भी देखिए: Honda Activa EV की आ गई लांच डेट, जानिए पूरी डिटेल और किफायती कीमत

Leave a Comment