अब नई Maruti Grand Vitara का बेस मॉडल मिलेगा इतनी सस्ती कीमतों पर, जानिए EMI प्लान

मारुती सुजुकी Grand Vitara

भारतीय कार मार्किट में इस वक्त मारुती सुजुकी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी असल में सुजुकी मोटर कारपोरेशन और मारुती उद्योग कंपनी का जॉइंट वेंचर है। पिछले कुछ सालो में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट की तेज़ी से हो रही प्रगति के पीछे इस कंपनी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस वक्त मारुती सुजुकी की एक कार भारत के अंदर बहुत चर्चा में है। इस कार का नाम मारुती सुजुकी Grand Vitara है। ये कार एक कॉम्पैक्ट SUV है जो की अर्बन ड्वेलर और एडवेंचर पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बनाई गई है। आइये जानते है की क्यों है मारुती सुजुकी की ये कार भारत के अंदर इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Grand Vitara
मारुती सुजुकी Grand Vitara

मारुती सुजुकी की Grand Vitara में आपको स्टनिंग और सोफिस्टिकेटेड एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार रोबस्ट स्टान्स के साथ आती है। इसमें आपको स्ट्रांग शोल्डर लाइन देखने को मिल जाती है जो फ्रंट से रियर तक जाती है। ये शोल्डर लाइन इस कार को बोल्ड और मस्कुलर प्रोफाइल देती है। Grand Vitara में आपको पोलीगोनल फ्रंट ग्रिल स्ट्राइकिंग स्प्लिट LED हेडलैंप और LED DRLs के साथ देखने को मिल जाती है। ये LED लाइटिंग सिस्टम इस कार को एस्थेटिक अपील देता है।

वही इस कार के रियर की बात की जाये तो वह आपको LED लाइट बार और स्प्लिट LED लैंप देखने को मिल जाते है। ये LED लैंप इस कार को कंटेम्पररी लुक देने के साथ साथ विजिबिलिटी और सेफ्टी को भी बढ़ाते है। इस कार का डिज़ाइन न केवल आकर्षक है बल्कि एयरोडायनामिक भी है। Grand Vitara में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन दिया गया है। इसका इंटीरियर ड्यूल टोन थीम और सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ अत है। इसके अलावा इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्रीमियम उपहोल्स्टरी जैसे फीचर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Grand Vitara
मारुती सुजुकी Grand Vitara

मारुती सुजुकी की Grand Vitara में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार भारत के अंदर दो प्रकार के इंजन विकल्प में आती है : 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन (माइल्ड हाइब्रिड) और 1.5 लाइट पेट्रोल इंजन (स्ट्रांग हाइब्रिड)। इस कार के माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में आपको 102 bhp की पावर और 137 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स और छे स्पीड के टार्क कनवर्टर ऑटो ट्रांसमिस्शन सिस्टम के साथ आती है। वही इस कार के स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट में आपको 114 bhp की पावर और 122 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार CVT गियरबॉक्स के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन विकल्प1.5 लीटर K15C पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड), 1.5 लीटर पेट्रोल (स्ट्रांग हाइब्रिड)
माइल्ड हाइब्रिड इंजन पावर102 bhp
माइल्ड हाइब्रिड इंजन टार्क137 Nm
माइल्ड हाइब्रिड ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो ट्रांसमिशन
स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन पावर114 bhp
स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन टार्क122 Nm
स्ट्रांग हाइब्रिड ट्रांसमिशनCVT गियरबॉक्स

क्या है कीमत

मारुती सुजुकी कंपनी को भारत के अंदर इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी ये कार कंपनी भारत में अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती दाम पे लांच करती है। इस कार कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कार मारुती सुजुकी Grand Vitara के साथ भी ऐसा ही किया है। ये कार भारत के अंदर बहुत ही एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.09 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइस (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Grand Vitara Sigma10,99,0002,19,80022,447
Grand Vitara Delta12,20,0002,43,20024,932
Grand Vitara Delta CNG13,15,0002,65,60027,058
Grand Vitara Delta AT13,60,0002,72,00027,706
Grand Vitara Zeta14,01,0002,80,20028,847
Grand Vitara Zeta CNG14,96,0002,94,40030,152
Grand Vitara Zeta AT15,41,0003,07,80031,248
Grand Vitara Alpha15,51,0003,13,20031,795
Grand Vitara Alpha DT15,67,0003,17,40032,229
Grand Vitara Alpha AT16,91,0003,31,20033,520
Grand Vitara Alpha AWD17,01,0003,40,40034,209
Grand Vitara Alpha AT DT17,07,0003,42,80034,402
Grand Vitara Alpha AWD DT17,17,0003,47,60034,753
Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT18,43,0003,68,60036,684
Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT DT18,59,0003,70,80036,912
Grand Vitara Alpha Plus Hybrid CVT19,93,0003,98,60039,205
Grand Vitara Alpha Plus Hybrid CVT DT20,09,0004,01,80039,529

Leave a Comment