यामाहा की नई XSR 155
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त अभी एक नई आने वाली मोटरसाइकिल को लेके सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहक बहुत उत्सुक है। इस नई आने वाली बाइक का नाम यामाहा XSR 155 है। ये मोटरसाइकिल असल में यामाहा कारपोरेशन नमक एक जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर दवारा बनाई जाएगी। यामाहा भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को भर में इनके इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए बहुत पसंद किया जाता है।
यामाहा की नई आने वाली XSR 155 को लेके सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट उत्सुक इसलिए है क्युकी इस बाइक में आपको नया आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक नई 150 cc की मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है। तो आपके लिए यामाहा की XSR 155 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों होगी यामाहा की XSR 155 भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा की XSR 155 में आपको रेट्रो एस्थेटिक और मॉडर्न फीचर का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल स्टाइल और परफॉरमेंस के कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको XSR 700 और XSR 900 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल क्लासिक लुक के साथ आएगी। इस बाइक में आपको कंटेम्पररी एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। XSR 155 में टेयरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलाइट और अनोखा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल शार्प लाइन और राउंडेड कॉन्टूर के साथ आएगी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको आरामदायक सीट दी जाएगी जो राइडर और पिल्लिओन दोनों को बढ़िया राइड का अनुभव देगी।
दमदार परफॉरमेंस

यामाहा XSR 155 में आपको आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में यामाहा कंपनी 155 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करेगी। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 19.3 PS की पावर 10000 rpm पे और 14.7 Nm का पीक टार्क 8500 rpm पे पैदा करेगा। कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको 135 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। साथ ही XSR 155 में आपको 48.58 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी जाएगी।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 155 cc लिक्विड कूल्ड इंजन |
पावर | 19.3 PS @ 10000 rpm |
टार्क | 14.7 Nm @ 8500 rpm |
टॉप स्पीड | 135 kmph |
माइलेज | 48.58 kmpl |
क्या होगी कीमत
यामाहा की नई आने वाली XSR 155 मोटरसाइकिल का इंतज़ार इस वक्त सभी कर रहे है। ये मोटरसाइकिल है तौर से यंग राइडरो के लिए बनाई जाएगी। इस मोटरसाइकिल को यामाहा कंपनी भारत के अंदर अपनी सभी अन्य टू व्हीलर जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। यामाहा XSR 155 की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार ये मोटरसाइकिल मत्र ₹1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है।