मात्र ₹2.14 लाख की डाउन पेमेंट पर खरीदें नई Skoda Slavia लक्ज़री गाडी, जानिए क्या रहेगी EMI

स्कोडा Slavia

स्कोडा ऑटो एक जानी मानी Czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में अपने इनोवेटिव डिज़ाइन और इंजीनियरिंग के लिए पसंद की जाती है। स्कोडा असल में वॉक्सवैगन ग्रुप की ही सब्सिडरी कंपनी है। इस कंपनी को भारत के अंदर भी बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय सेडान मार्किट में इस वक्त स्कोडा कंपनी की Slavia बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार को इसके आकर्षक डिज़ाइन, प्रीमियम इंटीरियर और रिलाएबल परफॉरमेंस के चलते पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों स्कोडा Slavia है भारत के अंदर इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

स्कोडा Slavia
स्कोडा Slavia

स्कोडा Slavia एक स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आने वाली सेडान कार है। इस कार का ये स्लीक डिज़ाइन इसे मॉडर्निटी और एलेगन्स देता है। इस कार के फ्रंट में आपको सिग्नेचर हेक्सागोनल ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार स्टाइलिश LED हेडलाइट के साथ आती है। ये LED हेडलाइट न केवल विजिबिलिटी बढ़ती है बल्कि इस कार को आकर्षक लुक भी देती है। Slavia में आपको ग्रिल और बम्पर के पास क्रोम एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है जो इस कार में सोफिस्टिकेशन का टच देते है। ये कार रियर में स्प्लिट LED टेल लैंप के साथ आती है।

स्कोडा की इस कार के डायमेंशन की बात करे तो इस कार में आपको 4541 mm की लम्बाई और 1752 mm की चौड़ाई देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार स्पेसियस और रिफाइंड केबिन के साथ आती है। इस कार में आपको यूजर फ्रेंडली लेआउट और ड्यूल टन डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है। स्कोडा Slavia में जो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है वो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इस कार में आपको ABS, ESC और छे एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है ।

दमदार परफॉरमेंस

स्कोडा Slavia
स्कोडा Slavia

स्कोडा की नई Slavia में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है । इस कार में स्कोडा कंपनी ने दो इंजन के विकल्प दिए है : 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन। जहा पे 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm Ka पीक टार्क पैदा करता है । ये इंजन 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम और 6 स्पीड के टार्क कनवर्टर यूनिट के साथ आता है। वही 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

इंजन विकल्पपावर (PS)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन प्रकार
1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन1151786 स्पीड मैन्युअल / 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन1502507 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स

क्या है कीमत

स्कोडा कंपनी की Slavia भारतीय सेडान मार्किट में अपने सेगमेंट के अंदर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और स्कोडा जैसे ब्रांड की रिलायबिलिटी देखने को मिल जाती है। स्कोडा ने अपनी Slavia को भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹10.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹18.69 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (लाख रुपये)डाउनपेमेंट (लाख रुपये)EMI (रुपये)
Slavia 1.0L Classic₹10.69₹2.14₹22,517
Slavia 1.0L Signature₹13.99₹2.80₹30,767
Slavia 1.0L Sportline₹14.05₹2.81₹30,939
Slavia 1.0L Signature AT₹15.09₹3.02₹33,047
Slavia 1.0L Sportline AT₹15.15₹3.03₹33,168
Slavia 1.0L Monte Carlo₹15.79₹3.16₹34,491
Slavia 1.0L Prestige₹15.99₹3.20₹34,897
Slavia 1.5L Signature AT₹16.69₹3.34₹36,743
Slavia 1.5L Sportline DSG₹16.75₹3.35₹36,905
Slavia 1.0L Monte Carlo AT₹16.89₹3.37₹37,244
Slavia 1.0L Prestige AT₹17.09₹3.42₹37,672
Slavia 1.5L Monte Carlo DSG₹18.49₹3.70₹40,518
Slavia 1.5L Prestige AT₹18.69₹3.73₹40,780

Leave a Comment