महिंद्रा की थार Roxx
महिंद्रा ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई कार को लांच किया है। इस कार का नाम थार Roxx है। ये कार इस वक्त सभी ऑफ रोड एंथोसिएस्ट और ग्राहकों के बिच में चर्चा में है। इस कार को महिंद्रा ने माजूदा आम थार में मिलने वाली प्रक्टिकलिटी की कमी को पूरा करने के लिए लांच किया है। भारतीय मार्किट में महीनर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। आइये जानते है की क्यों थार Roxx है भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
नई आई महिंद्रा थार Roxx में आपको ट्रेडिशनल थार एस्थेटिक से हटके डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा बोल्ड और कंटेम्पररी लुक दिया गया है। थार Roxx में आपको फ्रंट में स्ट्राइकिंग डबल स्टैक छे स्लॉट वाली ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस SUV में आपको अनोखे क्रोम के एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को सड़क पे कमांडिंग रोड प्रजेंस देते है । महिंद्रा थार Roxx में आपको गोल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाती है।
इस कार में आपको आम थार से 300 mm ज्यादा लम्बा व्हीलबेस देखें को मिल जाता है। ये कार एंगुलर रियर व्हील आर्च के साथ आती है। महिंद्रा की इस नई SUV में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है, जो की सभी प्रकार के ग्राहकों की जरुरत को पूरा करते है। महिंद्रा की इस नई आई थार में आपको बढ़िया डिज़ाइन के साथ कम्फर्टेबल केबिन भी देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
महिंद्रा की नई आई थार Rox में आपको रोबस्ट इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस और एडवांस इंजीनियरिंग देखने को मिल जाती है। ये कार के बेस वैरिएंट में आपको 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 162 hp की पावर और 330 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही इसी कार में दिया गया 2.2 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन, इस कार में 152 hp की पावर और 330 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।
इंजन विकल्प | इंजन प्रकार | पावर (hp) | पीक टार्क (Nm) |
---|---|---|---|
2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन | पेट्रोल इंजन | 162 | 330 |
2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन | डीजल इंजन | 152 | 330 |
किफायती कीमत
महिंद्रा ने भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कंपनी की थार Roxx अपने सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको बढ़िया प्रक्टिकलिटी के साथ थार की ऑफ रोअडिंग क्षमता भी देखने को मिल जाती है। महिंद्रा की थार Roxx की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12.99 रुपए एक्स शोरूम इसके पेट्रोल वैरिएंट के लिए और ₹13.99 लाख रुपए से शुरू होगा इसका डीजल वैरिएंट।
यह भी देखिए: 130Km रेंज के साथ Honda लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इतनी सस्ती कीमत