ओला ने रिवील की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जिसमे मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर

Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक हुई रिवील

Ola इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी व सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिन्होंने अपने इ-स्कूटरों से देश की दो पहिया मार्किट को बदल कर रख दिया। अब 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस के दिन ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster को रिवील कर दिया है। ब्रांड ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तीन वैरिएंट में रिवील किया Roadster, Roadster Pro और Roadster X। बाइक की शुरुवाती कीमत मात्र ₹74,999 रुपए एक्स-शोरूम रख ब्रांड ने बोहोत सी दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड को कड़ा झटका दिया।

क्या रहेगी Ola Roadster बाइक के सभी वैरिएंट की कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी Roadster सीरीज में तीन वैरिएंट को लांच किया जिनकी कीमत शुरू होगी ₹74,999 रुपए एक्स-शोरूम से जो जाएगी ₹2,49,999 रुपए की कीमत तक। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्राकर की पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। इस बाइक के डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी पर कंपनी ने काफी काम किया व अब ये आपके लिए मार्कर में उपलब्द है।

वैरिएंटबैटरी कैपेसिटीकीमत (एक्स-शोरूम)
Ola Roadster Pro8 kWh₹1,99,999
Ola Roadster Pro16 kWh₹2,49,999
Ola Roadster X2.5 kWh₹74,999
Ola Roadster X3.5 kWh₹84,999
Ola Roadster X4.5 kWh₹99,999
Ola Roadster3.5 kWh₹1,04,999
Ola Roadster4.5 kWh₹1,19,999
Ola Roadster6 kWh₹1,39,999

मिलेगी पावरफुल मोटर व बोहोत से बैटरी ऑप्शन

Ola Roadster Electric Bike
Ola Roadster Electric Bike

Ola Roadster Pro एक पावरफुल वैरिएंट है इस इलेक्ट्रिक बाइक का जिसमे आपको कटाई-एज टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। बाइक के बैटरी पैक में आपको 4680 NMC सेल जो इसकी परफॉरमेंस को काफी शानदार बनाते हैं। इस Roadster Pro में आपको मिलती है दो बैटरी ऑप्शन 8kW और 16kW जिनकी कीमत है ₹2 लाख और ₹2.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम।

Ola Roadster Pro बाइक में आपको मिलती है पावरफुल मोटर जो निकालती है 52kW की पीक पावर और 105 NM का टार्क जिसके साथ ये मात्र 1.2 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है वहीं बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो ये इलेक्ट्रिक बाइक 194 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है।

Ola Roadster Pro की बैटरी और मोटर को ठंडा रखने के लिए बाइक में लिक्विड कूल्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो आपके हाई-स्पीड में कोई भी हीटिंग की समस्या नहीं आने देगा। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल की रेंज की तो एक बार इसको पूरा चार्ज करने पर आपको मिलेगी 579 किलोमीटर की लम्बी रेंज जो अब तक सेगमेंट में कोई भी ब्रांड ऑफर नहीं कर रहा।

Leave a Comment