अब केवल ₹10,400 की आसान किस्तों पर ख़रीदन Tata Nexon का बसे मॉडल

Tata Nexon

टाटा मोटर भारत के अंदर एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की शुरुवात 1945 में हुई थी। इस कंपनी को ग्लोबली इनकी गाड़ियों में मिलने वाली बढ़िया सेफ्टी रेटिंग और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में टाटा की नेक्सॉन एक बहुत ही लोकप्रिय SUV है। इस कार को इसके बोल्ड डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन

टाटा की नई नेक्सॉन EV में आपको डायनामिक और बोल्ड एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको एयरोडायनामिक कंटूर और मॉडर्न एस्थेटिक का मेल देखने को मिल जाता है। टाटा नेक्सॉन में आपको फ्रंट में टाटा की सिग्नेचर ग्रिल भी दी गई है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है और इस कार को प्रीमियम अपील देती है। नेक्सॉन के अंदर टाटा मोटर ने स्लीक LED हेडलाइट दी है, जो की इस कार को एग्रेसिव स्टान्स देती है।

ये कार स्कूलपतेड़ बम्पर और शार्प क्रीज़ के साथ आती है। टाटा मोटर की इस SUV में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है, जो की प्रक्टिकलिटी और फंक्शनलिटी पे ध्यान देता है। इस कार के अंदर आपको यूजर फ्रेंडली टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। साथ ही टाटा नेक्सॉन पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है।

टाटा नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन में आपको पावर और एफिशिएंसी की बिलकुल भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज रेवोट्रॉन इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस कार में 118 bhp की पावर 5500 rpm पे और 170 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है । इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर के टर्बो चार्ज रेवोटॉर्क इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस इंजन से इस कार में आपको 113 bhp की पावर 3750 rpm पे और 260 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

इंजन प्रकारपावर (bhp)टार्क (Nm)पावर @ rpmटार्क @ rpm
1.2 लीटर टर्बो चार्ज रेवोट्रॉन इंजन11817055004000
1.5 लीटर टर्बो चार्ज रेवोटॉर्क इंजन11326037503750

किफायती कीमत

टाटा की नई नेक्सॉन भारत के अंदर एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन का मेल देखने को मिल जाता है। अपनी इस कार को टाटा मोटर ने भारतीय मार्किट में बहुत ही किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.80 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंटEMI (₹) (5 साल)
Nexon Smart Opt₹8,00,000₹3,00,000₹10,485
Nexon Smart₹8,15,000₹3,00,000₹10,679
Nexon Smart Plus₹8,90,000₹3,00,000₹11,838
Nexon Smart Plus S₹9,40,000₹3,00,000₹12,247
Nexon Smart Plus AMT₹9,70,000₹3,00,000₹12,552
Nexon Pure₹9,80,000₹3,00,000₹12,712
Nexon Creative₹11,10,000₹3,00,000₹14,093
Nexon Fearless₹12,60,000₹3,00,000₹15,863
Nexon Creative Plus Dark₹12,15,000₹3,00,000₹15,219
Nexon Fearless Plus S Dark₹13,80,000₹3,00,000₹17,399
Nexon Fearless Plus S Dark Diesel₹15,20,000₹3,00,000₹18,623

Leave a Comment