जानिए नई 2024 Tata Harrier की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Tata Harrier

टाटा कंपनी की हरियर भारत के अंदर एक जानी मानी और लोकप्रिय मिड साइज SUV है। यह कार भारत के SUV मार्किट में अपने सेगमेंट के अंदर हमेशा से ही बेस्ट सेल्लिंग SUV की सूचि में अपना नाम लिखती आरही है। इस कार का डेब्यू 2019 में हुआ था। टाटा मोटर, जो इस कार की निर्माता कंपनी है, यह कंपनी दुनिया भर के अंदर अपनी गाड़ियों में मिलने वाली सेफ्टी और रिलायबिलिटी के लिए मशहूर है। इस कंपनी के पास 75 साल से भी अधिक का अनुभव है। आइये जानते है की टाटा मोटर की हरियर SUV क्यों है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा हरियर
टाटा हरियर

टाटा की हरियर में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको पावर और सोफिस्टिकेशन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में फ्रंट ग्रिल पे आपको कैस्केडिंग डिज़ाइन दिया जायेगा । इस कार में आपको क्रोम के इन्सर्ट देखने को मिल जायेंगे। टाटा हरियर में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और टेल लाइट दी गई है, जो की इस कार को मॉडर्न फ्लेयर का टच देती है।

इस SUV में आपको मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस कार में आपको स्कूलपतेड़ लाइन और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको इम्पोसिंग और एलिगेंट डिज़ाइन दिया गया है, जो की इस कार को सड़क पे बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनता है। इस कार के केबिन में आपको कम्फर्टेबल इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको एलेक्ट्रिकनिकल्ल्य अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा हरियर
टाटा हरियर

टाटा की हरियर में आपको 2 लीटर का kryotec डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह डीजल इंजन इस कार में 170 Hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कमाल की फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 16.3 kmpl से लेके 16.8 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषतामान
इंजनKryotec डीजल (2 लीटर)
पावर170 Hp
पीक टार्क350 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल / आटोमेटिक
फ्यूल एफिशिएंसी16.3 kmpl से 16.8 kmpl तक

किफायती कीमत

टाटा की हरियर भारत के अंदर उन ग्राहकों के लिए एक कमपेल्लिंग विकल्प है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, फ्यूल एफ्फिसिएंट SUV की तलाश कर रहे है। इस कार में आपको बोल्ड डिज़ाइन, आरामदायक केबिन और एडवांस टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से इसके बेस वैरिएंट के लिए शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (लाख)डाउन पेमेंट (25%) (लाख)EMI (मासिक)
Harrier Smart15.493.832,645
Harrier Smart (O)15.993.933,651
Harrier Pure16.994.235,863
Harrier Pure (O)17.494.336,869
Harrier Pure Plus18.694.639,448
Harrier Pure Plus S19.694.941,660
Harrier Pure Plus S Dark19.994.942,128
Harrier Pure Plus AT19.994.942,128
Harrier Adventure20.195.042,532
Harrier Pure Plus S AT21.095.244,460
Harrier Pure Plus S Dark AT21.395.344,928
Harrier Adventure Plus21.695.4245,396
Harrier Adventure Plus Dark22.245.5646,713
Harrier Adventure Plus A22.695.6747,769
Harrier Fearless22.995.7448,237
Harrier Adventure Plus AT23.095.7748,481
Harrier Fearless Dark23.545.849,537
Harrier Adventure Plus Dark AT23.645.9149,781
Harrier Adventure Plus A AT24.096.050,837
Harrier Fearless AT24.396.0951,305
Harrier Fearless Plus24.496.1251,549
Harrier Fearless Dark AT24.946.252,605
Harrier Fearless Plus Dark25.046.2652,849
Harrier Fearless Plus AT25.896.4754,777
Harrier Fearless Plus Dark AT26.446.6155,928

यह भी देखिए: अब केवल ₹2,800 की EMI पर मिलेगा 151Km रेंज वाला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment