151Km रेंज के साथ लांच हुआ पावरफुल इ-स्कूटर, जाएगा 105km/h की स्पीड तक

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल एनर्जी एक लोकप्रिय और लीडिंग भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। यह कंपनी भारत के अंदर सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से अपना डेब्यू की थी । भारत के अंदर इस स्कूटर को इसके आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और पेप्पी परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। इस स्कूटर की सफलता को देखन सिंपल एनर्जी ने भारत के अंदर अपनी एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। इस स्कूटर का नाम सिंपल डॉट वन है । यह स्कूटर भी इस वक्त भारतीय ग्राहकों के भी काफी चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल एनर्जी की सभी स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न और स्लीक डिज़ाइन दिया गया है। इस स्कूटर में आपको क्लीन लाइन और स्कूलपतेड़ कर्व देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक एस्थेटिक देते है । इस स्कूटर में आपको कॉम्पैक्ट डायमेंशन दिए गए है, जिसके कारण ट्रैफिक में इस स्कूटर को चलना आसान बन जाता है। इस स्कूटर में LED हेडलाइट और टेल लाइट भी दी गई है । सिंपल डॉट वन भारत के अंदर छे वाइब्रेंट रंगो के विकल्प में आती है।

मॉडर्न फीचर

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कम्फर्ट और कन्वेनैंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप ओडोमीटर जैसी जानकारी को दिखता है । इस स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाते है, जो की रियर और फ्रंट दोनों ही पहियों पे दिए गए है । इस स्कूटर में आपको कबि ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह स्कूटर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मोबाइल ऐप के इंटीग्रेशन के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कमी देखने को नहीं मिलती है । इस स्कूटर में आपको 4500 W की मैक्सिमम पावर आउटपुट देखने को मिल जाता है । इस पावरफुल मोटर के कारण ये स्कूटर मत्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 151 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है । सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 Kmph तक जाती है, जो की इस स्कूटर को अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा तेज़ रफ़्तार वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक बनती है ।

विशेषतामान
पावर आउटपुट4500 W
0 से 40 Kmph में2.77 सेकंड
रेंज151 km
टॉप स्पीड105 Kmph

कीमत

सिंपल एनर्जी की डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर उन ग्राहकों के लिए बनाई गई है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश डिज़ाइन वाली स्कूटर की तलाश में है। ऐसी स्कूटर जिसमे उन्हें प्रैक्टिकल फीचर के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिले। इस स्कूटर को सिंपल एनर्जी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया है । इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,40,499 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है ।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)ब्याज दर (%)ऋण की अवधि (महीने)EMI (₹)
20,0001,20,49910.5364,243
30,0001,10,49910.5363,888
40,0001,00,49910.5363,534
50,00090,49910.5363,180
60,00080,49910.5362,825
70,00070,49910.5362,471
80,00060,49910.5362,117
90,00050,49910.5361,762
1,00,00040,49910.5361,408

यह भी देखिए: अगस्त में लांच होगी नई Mahindra Thar 5-Door, जानिए क्या होगी कीमत

Leave a Comment