Kia ने भारत में लांच की अपनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी EV9 – जानिए डिटेल

किआ EV9

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक कार को लेके सभी ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच भी उत्साह भरा हुआ है। काफी समय से भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल उत्साहिय इस इलेक्ट्रिक कार के लांच का इंतज़ार कर रहे थे। ये इलेक्ट्रिक कार किआ मोटर की है। किआ मोटर एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन, फीचर और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत एमी अपनी नई किआ EV9 इलेक्ट्रिक SUV को लांच कर दिया है। किआ की यह इलेक्ट्रिक SUV असल में स कंपनी की फ्लैगशिप EV है। इस कार में आपको प्रीमियम फीचर, आधुनिक टेक्नोलॉजी, दमदार परफॉरमेंस और स्पोर्टी डिज़ाइन का मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप भी अपने लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए किआ कंपनी की ये इलेक्ट्रिक SUV एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ EV9
किआ EV9

किआ की नई आई EV9 में आपको बोल्ड और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार शार्प स्कूलपतेड़ बॉडीवर्क के साथ आती है। इस कार में आपको किआ की आइकोनिक टाइगर फेस ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको LED लाइटिंग भी दी गई है। ये कार Z आकार के डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। किआ EV9 में आपको स्पेसियस और प्रीमियम केबिन देखने को मिल जाता है। ये कार कई प्रकार के आधुनिक फीचर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV9
किआ EV9

किआ की EV9 में आपको 99.8 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी दी गई है। ये कार AWD इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के चलते EV9 में आपको 384 PS की पावर और 700 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 561 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से एक चार्ज में देखने को मिल जाती है। ये कार 350 kw की DC फ़ास्ट चार्जिंग इस्तेमाल करती है। जिसके कारण इस कार को आप मत्र 24 मिनट में 10 से 80% तक पूरा चार्ज कर सकते है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता99.8 kWh लिथियम आयन बैटरी
मोटर प्रकारAWD इलेक्ट्रिक मोटर
पावर384 PS
पीक टॉर्क700 Nm
रेंज561 km (एक चार्ज में)
चार्जिंग तकनीक350 kW DC फास्ट चार्जिंग
चार्जिंग समय (10-80%)24 मिनट

क्या है कीमत

किआ EV9 एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV है। यह कार अपने खंड में एक बढ़िया EV के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको प्रीमियम फीचर, पावरफुल परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। किआ कंपनी ने इस कार को अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.30 करोड़ रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

Leave a Comment