60km/l माइलेज देने वाली हीरो Splendor Plus XTEC को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और नए EMI प्लान

हीरो Splendor Plus XTEC

भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प के जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को भारत के साथ साथ विदेशी मार्किट में भी बहुत पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प की एक कम्यूटर मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर बहुत चर्चा में है। इस मोटरसाइकिल का नाम हीरो Splendor Plus XTEC है। ये एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है। भारत के अंदर अभी कम्यूटर मोटरसाइकिल की डिमांड बहुत बाद रही है।

कम्यूटर मोटरसाइकिल में आपको अच्छी माइलेज और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। जो इसको एक बढ़िया फॅमिली बाइक बनती है । अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई और स्टाइलिश कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है जो अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आये। तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प की Splendor Plus XTEC एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Splendor Plus XTEC
Splendor Plus XTEC

नई हीरो Splendor Plus XTEC में आपको मॉडर्निटी और ट्रेडिशनल एस्थेटिक का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल क्लासिक स्प्लेंडर सीरीज वाली बॉडी के साथ आती है। ये बाइक 2000 mm लम्बी, 720 mm चौड़ी और 1052 mm की हाइट के साथ आती है। इस बाइक में आपको 112 किलोग्राम का कर्ब वजन भी देखने को मिल जाता है। अपने हलके वजन के कारण ये बाइक अच्छी हैंडलिंग के साथ आती है। इसमें आपको LED हेडलाइट और H आकार के DRL भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Splendor Plus XTEC
Splendor Plus XTEC

हीरो Splendor Plus XTEC में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 97.2 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल में लेती है। इस दमदार इंजन के कारण Splendor Plus XTEC में आपको 8.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 8.05 Nm का पीक टार्क मत्र 6000 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल चार स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको 83.2 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता97.2 cc
पावर8.02 PS @ 8000 rpm
पीक टॉर्क8.05 Nm @ 6000 rpm
गियरबॉक्स4-स्पीड मैन्युअल
माइलेज83.2 kmpl

क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आने वाली Splendor Plus XTEC भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में एक बढ़िया कम्यूटर बाइक है। इस बाइक में आपको आकर्षक आधुनिक डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस और अच्छा माइलेज भी देखने को मिल जाता है। हीरो ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस बाइक का बेस वैरिएंट मत्र ₹92,515 रुपए एक्स शोरूम पे देखने को मिल जाता है । वही इसका टॉप वैरिएंट मत्र ₹98,967 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाता है।

वैरिएंटएक्स शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Hero Splendor Plus XTEC Drum92,82410,0002,655
Hero Splendor Plus XTEC 2.098,96715,0002,691
Hero Splendor Plus XTEC Disc92,51512,0002,581

Leave a Comment