Hyundai ने लांच किया Venue का नया एडवेंचर एडिशन मॉडल, मिलेगी सबसे ज्यादा फीचर

हुंडई Venue Adventure Edition

ग्लोबल कार मार्किट में जब भी बात डिज़ाइन, फीचर और रिलायबिलिटी की आती है। तब हमेशा ही हुंडई कंपनी का नाम सामने आता है। हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये एक साउथ कोरियाई कंपनी है जो की अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर भी हुंडई कंपनी का एक बहुत बड़ा फैनबेस है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई हुंडई Venue Adventure Edition SUV को लांच किया है।

हुंडई कंपनी की Venue भारत के अंदर के लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार को इसके आकर्षित डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और प्रक्टिकलिटी के लिए पसंद किया जाता है। इस कार की बढ़ती लोकप्रियता को देख ही हुंडई ने इस कार के स्पेशल एडिशन को लांच किया है। Venue Adventure Edition SUV असल में एडवेंचर एंथोसिएस्ट और उन लोगो के लिए बनाई गई है जो की रुग्गड़ एस्थेटिक वाली SUV की तलाश कर रहे है। आइये जानते है क्यों है हुंडई कंपनी की ये नई कार भारत के अंदर इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

6 10
Venue Adventure Edition

हुंडई की Venue Adventure Edition में आपको बोल्ड और रुग्गड़ स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। ये कार स्ट्राइकिंग ब्लैक आउट थीम के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल और एलाय व्हील ब्लैक पेंटेड देखने को मिल जाते है जो इस कार के स्पोर्टी चरित्र को और उभरते है। हुंडई Venue Adventure Edition में आपको नया रेंजर खाकी रंग का विअकल्प भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको LED लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है। जो इस कार को न केवल बढ़िया विजिबिलिटी देता है बल्कि मॉडर्न लुक भी देता है।

दमदार परफॉरमेंस

5 12
Venue Adventure Edition

हुंडई की नई Venue Adventure Edition में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार तीन प्रकार के इंजन विकल्प में आती है : 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन, 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। जहा पे नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले वैरिएंट में आपको 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये वैरिएंट 5 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है । वही इस कार के टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट में आपको 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये वैरिएंट DCT ट्रांसमिशन और 6 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा इसके डीजल इंजन वाले वैरिएंट में आपको 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

विशेषताएँ1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन1.5 लीटर डीजल इंजन
पावर83 PS120 PS116 PS
टार्क114 Nm172 Nm250 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैन्युअलDCT ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैन्युअल6-स्पीड मैन्युअल
इंजन प्रकारनैचुरली एस्पिरेटेडटर्बो पेट्रोलडीजल

क्या है कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई हुंडई Venue Adventure Edition के साथ भी ऐसा ही किया है। ये कार भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। हुंडई Venue Adventure Edition की कीमत मत्र ₹10.15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। अगर आप भी आपके लिए एक अडवेंचरउस और रुग्गड़ डिज़ाइन वाली कंपनी SUV की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए हुंडई की ये कार एक बढ़िया विकल्प हो सकती है ।

Leave a Comment