नई Triumph Speed T4 हुई इतनी किफायती कीमत पर लांच, अब मिलेगी आपके बजट में

ट्राइंफ स्पीड T4 मोटरसाइकिल

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहक एक नई आई मोटरसाइकिल के लिए बहुत उत्साहित है। इस नई मोटरसाइकिल को ट्राइंफ मोटरसाइकिल नमक एक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर ने भारत में लांच किया है। ट्राइंफ ग्लोबल मोटरसाइकिल मार्किट में एक जानी मानी बाइक कंपनी है। इस कंपनी को इनके इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और रिफाइंड परफॉरमेंस के लिए बहुत पसंद किया जाता है। ट्राइंफ ने जो मोटरसाइकिल अभी हाल ही में लांच करि है उसका नाम ट्राइंफ स्पीड T4 है।

ये मोटरसाइकिल क्लासिक स्टाइलिंग, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉरमेंस के साथ आती है। ट्राइंफ कंपनी की ये बाइक कंपनी के क्राफ्ट्समैनशिप और हेरिटेज को दर्शाती है। अगर आप भी आपके लिए एक प्रीमियम ब्रिटिश मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए ट्राइंफ कंपनी की स्पीड T4 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ट्राइंफ कंपनी की ये मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

2 31
स्पीड T4 मोटरसाइकिल

ट्राइंफ स्पीड T4 में आपको मॉडर्न क्लासिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रेट्रो चार्म को कंटेम्पररी इंजीनियरिंग से जोड़ने का काम करती है । इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलाइट और मिनिमलिस्टिक रियर एन्ड देखने को मिल जाता है। ये बाइक 806 mm की सीट हाइट के साथ आती है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को हर प्रकार की हाइट वाले राइडर आराम से चला सकते है। ट्राइंफ कंपनी ने अपनी स्पीड T4 मोटरसाइकिल को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पे बनाया है। यह बाइक भारत के अंदर तीन आकर्षक rango के विकल्प में देखने को मिल जाती है : पर्ल मैटेलिक वाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक।

दमदार परफॉरमेंस

1 30
स्पीड T4 मोटरसाइकिल

Triumph कंपनी की नई स्पीड T4 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 398.15 cc के लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है। ये पावरफुल इंजन स्पीड T4 में 31 PS की पावर 7000 rpm पे और 36 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ देखने को मिल जाती है। ये बाइक फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता398.15 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर31 PS @ 7000 rpm
टार्क36 Nm @ 5000 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच
फ्रंट सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनमोनोशॉक सस्पेंशन

क्या है कीमत

ट्राइंफ कंपनी की नई आई स्पीड T4 भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। ट्राइंफ मोटरसाइकिल एक प्रीमियम ब्रांड है। इस कंपनी की सभी मोटरसाइकिल भारत के अंदर प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। ट्राइंफ की स्पीड T4 एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो क्वालिटी, परफॉरमेंस और फीचर का सही संतुलन लाती है। इस मोटरसाइकिल को ट्राइंफ कंपनी ने भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹2.17 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है ।

Leave a Comment