2024 TVS Apache RR310
TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की टू व्हीलर को भारतीय ग्राहक और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट दवारा इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी इनकी टू व्हीलर में आपको रिलाएबल पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी बिल्ड कॉलिटी किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। भारत में जब भी बात 300 cc के फायरिंग मोटरसाइकिल की होती थी तो TVS की Apache RR310 का नाम हमेशा ही याद आता है। TVS ने अपनी इस लोकप्रिय मोटरसाइकिल को बदलते वक्त के साथ अपडेट किया है।
इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी Apache RR310 मोटरसाइकिल का 2024 अपडेटेड मॉडल मार्किट में लांच कर दिया है । इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी, शार्प एग्रेसिव डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक नई पावरफुल मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है। तो आपके लिए TVS मोटर की नई Apache RR310 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों TVS की ये मोटरसाइकिल है भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

2024 की नई TVS Apache RR310 में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रेसिंग डायनामिक के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको एयरोडायनामिक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। ये न केवल इस मोटरसाइकिल को विसुअल अपील देती है बल्कि फंक्शनल फयदे भी लाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको फुल फायरिंग डिज़ाइन दिया गया है। ये डिज़ाइन एयर रेजिस्टेंस को कम करता है और स्मूथ राइड का अनुभव देता है। इस मोटरसाइकिल को TVS कंपनी ने भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। TVS Apache RR310 में आपको फुल LED लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है। ये मोटरसाइकिल 5 इंच के TFT कंसोल के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस

TVS मोटर की नई Apache RR310 में आपको आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 312.2 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर DOHC इंजन का इस्तेमाल करती है । इस मोटरसाइकिल में आपको 38 bhp की पावर 9800 rpm और 29 Nm का पीक टार्क 7900 rpm पे देखने को मिल जाता है। जो की पुराने मॉडल 4 PS पावर और 1.7 Nm टार्क ज्यादा है। इस बाइक में अब आपको बी डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी देखने को मिल जाता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 312.2 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर DOHC |
पावर | 38 bhp @ 9800 rpm |
टार्क | 29 Nm @ 7900 rpm |
पावर (पुराने मॉडल की तुलना में) | 4 PS ज्यादा |
टार्क (पुराने मॉडल की तुलना में) | 1.7 Nm ज्यादा |
किफायती कीमत
2024 TVS Apache RR310 ने भारत के अंदर अपने लांच से सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट में उमंग की एक नई लेहेर ला दी है। ये मोटरसाइकिल इस वक्त अपने सेगमेंट की सबसे मॉडर्न और पावरफुल मोटरसाइकिल में से एक है। TVS मोटर कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अपनी इस पावरफुल मोटरसाइकिल के साथ भी TVS कंपनी ने ऐसा ही किया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹2,75,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच हुई है।