नई Hyundai Creta को खरीदना हुआ इतना आसान, जानिए नए EMI प्लान

Hyundai Creta

हुंडई मोटर कंपनी की शुरुवात 1967 में हुई थी। यह कंपनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में एक ग्लोबल लीडर है। इस कंपनी को फीचर रिच और रिलाएबल गाड़िया बनाने के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर हुंडई कंपनी की क्रेटा एक बहुत ही लोकप्रिय SUV है। इस कार को हुंडई ने भारतीय मार्किट के अंदर पहेली बार 2015 में लांच किया था । इस कार में आपको फीचर पैक केबिन, स्पेसियस इंटीरियर और कॉम्पिटिटिव कीमत देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

3 22
हुंडई क्रेटा

2024 की क्रेटा में आपको बोल्ड और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको स्ट्राइकिंग परमेट्रिक ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है । इसके अलावा इस कार में आपको क्वैड LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। यह कार स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन और डायमंड कट एलाय व्हील के साथ आती है। इस कार में आपको क्रेटा का स्पोर्टी करैक्टर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार के रियर में आपको स्पोर्टी थीम भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

हुंडई की क्रेटा में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में ड्राइविंग और ओनरशिप अनुभव को और बढ़िया बनाते है। इस कार में आपको टेक लोडेड केबिन देखने को मिल जाता है, जहा आपको पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग पेड जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन भी देखने को मिल जाती है, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। इस कार में आपको छे एयर बैग, ESC, HAC और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा

2024 की क्रेटा में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। जहा पे इस कार के पेट्रोल इंजन में आपको 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के डीजल इंजन में आपको 115 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क दिया गया है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम या आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दोनों ही इंजन में देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 17 kmpl से लेके 21 Kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

संदर्भपेट्रोल इंजनडीजल इंजन
इंजन प्रकार1.5 लीटर पेट्रोल1.5 लीटर डीजल
पावर (PS)115115
पीक टार्क (Nm)144250
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक6 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक
माइलेज (kmpl)17 से 2117 से 21

किफायती कीमत

हुंडई की क्रेटा भारत के अंदर एक वैल्यू फॉर मनी SUV है। इस कार को हुंडई कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस कार के लिए हुंडई ने अभी हाल ही में कुछ किफायती EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)EMI (मासिक)डाउनपेमेंट (22%)
क्रेटा E11,00,00022,5682,42,000
क्रेटा EX12,21,00024,9932,68,420
क्रेटा E डीजल12,56,00025,6482,76,320
क्रेटा S13,43,00027,4022,95,260
क्रेटा EX डीजल13,78,00028,0673,03,560
क्रेटा S (O)14,36,00029,3583,15,920
क्रेटा S डीजल15,00,00030,6563,30,000
क्रेटा SX15,30,00031,2913,36,600
क्रेटा SX DT15,45,00031,6323,39,900
क्रेटा S (O) iVT15,86,00032,3853,48,920
क्रेटा S (O) डीजल15,93,00032,5463,50,760
क्रेटा SX टेक15,98,00032,6603,51,560
क्रेटा SX टेक DT16,13,00032,9983,54,860
क्रेटा SX (O)17,27,00035,2473,77,940
क्रेटा SX (O) DT17,42,00035,5883,81,240
क्रेटा S (O) डीजल AT17,43,00035,6093,81,660
क्रेटा SX टेक iVT17,48,00035,7223,82,560
क्रेटा SX टेक डीजल17,56,00035,8983,84,320
क्रेटा SX टेक iVT DT17,63,00036,0373,85,260
क्रेटा SX (O) iVT18,73,00038,2584,06,920
क्रेटा SX (O) डीजल18,85,00038,5344,09,700
क्रेटा SX (O) iVT DT18,88,00038,5974,10,560
क्रेटा SX (O) डीजल DT19,00,00038,8744,13,200
क्रेटा SX (O) डीजल AT20,00,00040,9204,40,000
क्रेटा SX (O) टर्बो DCT20,00,00040,9204,40,000
क्रेटा SX (O) डीजल AT DT20,15,00041,2064,43,300
क्रेटा SX (O) टर्बो DCT DT20,15,00041,2064,43,300

यह भी देखिए: 800Km रेंज व पावरफुल मोटर के साथ लांच होगी Kia की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment