Maruti की पावरफुल SUV Brezza अब आपको मिल सकती है आसान EMI पर

मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा

मारुती सुजुकी भारत के अंदर सबसे बड़ी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारतीय मार्किट के अंदर इनकी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर सब कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में इस वक्त मारुती सुजुकी की ब्रेज़्ज़ा बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार को मारुती ने भारत के अंदर 2022 में लांच किया था। इसके लांच से देखते ही देखते ये कार भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय बन गई थी। इस कार में आपको मनुवेराबिलिटी, SUV टफनेस और प्रक्टिकलिटी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा
मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा

नई ब्रेज़्ज़ा में आपको बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको क्रोम की ग्रिल दी गई है, जो की स्लीक LED हेडलाइट के साथ आती है । इसके अलावा इस कार में आपको मस्कुलर लाइन भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को कंटेम्पररी SUV का लुक देती है। इस कार में आपको स्कूलपतेड़ बोनट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में 17 इंच के एलाय व्हील भी दिए गए है, जो की इस कार में रोड प्रजेंस को बढ़ाते है।

इस कार में आपको रुग्गड़ SUV का पेर्सोना देखने को मिल जाता है। साथ ही इस कार का कॉम्पैक्ट फुट प्रिंट इस कार को शेहर के ट्रैफिक और टाइट पार्किंग स्पेस में नेविगेट करना सरल बनता है। इस कार में आपको कई आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर व् केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको क्लीन और क्लटर फ्री लेआउट वाला डैशबोर्ड दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा
मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा

मारुती सुजुकी की ब्रेज़्ज़ा में आपको 1.5 लीटर का K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का शानदार ब्लेंड देता है। यह इंजन इस कार में 103 bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 19.80 kmpl से लेके 20.15 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की ब्रेज़्ज़ा भारत इ अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की गई है। इस कार को भारत के अंदर सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प के रूप में लाया गया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.34 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप आपके लिए एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल सिटी कार की तलाश में है, तो आपके लिए यह कार एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वेरिएंटमूल्य (रुपये)डाउनपेमेंट (22%)EMI (मासिक)
Brezza Lxi8,34,0001,83,48016,709
Brezza Lxi CNG9,29,0002,04,38018,555
Brezza Vxi9,70,0002,13,40019,371
Brezza Vxi CNG10,64,0002,34,08021,259
Brezza Vxi AT11,10,0002,44,20022,185
Brezza Zxi11,14,0002,45,08022,245
Brezza Zxi DT11,30,0002,48,60022,523
Brezza Zxi CNG12,10,0002,66,20024,156
Brezza Zxi CNG DT12,26,0002,69,72024,434
Brezza Zxi AT12,54,0002,75,88024,955
Brezza Zxi Plus12,58,0002,76,76025,015
Brezza Zxi AT DT12,71,0002,79,62025,357
Brezza Zxi Plus DT12,74,0002,80,28025,402
Brezza Zxi Plus AT13,98,0003,07,56027,872
Brezza Zxi Plus AT DT14,14,0003,11,08028,150

यह भी देखिए: 24Km/l माइलेज के साथ Kia Sonet अब आपको मिलेगी इतनी आसान कीमत पर

Leave a Comment