Hyundai की प्रीमियम सेडान अब आपको मिलेगी मात्र ₹1.85 लाख रुपए देकर

हुंडई औरा

हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस साउथ कोरियाई कंपनी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में हुंडई की सब कॉम्पैक्ट सेडान, हुंडई औरा बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार को इसके कंटेम्पररी डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई औरा
हुंडई औरा

हुंडई की नई औरा में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की मॉडर्न एस्थेटिक और स्पोर्टिनेस्स के टच के साथ आता है। इस कार में आपको नई काले रंग की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। यह लाइट इस कार को बोल्ड और कॉंफिडेंट लुक देती है। इस कार में आपको साइड प्रोफाइल में करैक्टर लाइन और 15 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इस कार के रियर में आपको क्रोम स्ट्रिप इसके बूट लिड और स्पोइलर पे दी गई है।

मॉडर्न फीचर

हुंडई औरा के केबिन में आपको कम्फर्ट और कन्वेनैंस का मेल देखने को मिल जाता है। इस कार के इंटीरियर में आपको स्पेस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 8 इंच की टच स्क्रीन इसके इंफोटाइमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और अंडोरिड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको छे एयर बैग भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई औरा
हुंडई औरा

हुंडई की औरा में आपको 1.2 लीटर का कापा चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 82 bhp की पीक पावर 6000 rpm पे और 114 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है। इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम या CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 17 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 150 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर, चार सिलिंडर, पेट्रोल
पावर पीक82 bhp @ 6000 rpm
टॉर्क पीक114 Nm @ 4000 rpm
ट्रांसमिशनमैन्युअल या CVT ऑटोमेटिक
माइलेजलगभग 17 kmpl

किफायती कीमत

हुंडई की औरा भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा किफायती और आकर्षक सब कॉम्पैक्ट सेडान के रूप में लांच की गई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.05 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार में आपको स्टाइल, कम्फर्ट और फीचर का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को मार्किट में एक बढ़िया विकल्प बनता है।

वेरिएंटकीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक)
Aura E 1.2 पेट्रोल₹ 7.41 लाख₹ 1.85 लाख₹ 11,874
Aura S 1.2 पेट्रोल₹ 8.34 लाख₹ 2.09 लाख₹ 13,397
Aura SX 1.2 पेट्रोल₹ 9.18 लाख₹ 2.29 लाख₹ 14,669
Aura S 1.2 CNG₹ 9.42 लाख₹ 2.36 लाख₹ 15,087
Aura SX 1.2 (O) पेट्रोल₹ 9.80 लाख₹ 2.45 लाख₹ 15,693
Aura SX Plus 1.2 AMT पेट्रोल₹ 10.06 लाख₹ 2.52 लाख₹ 16,147
Aura SX 1.2 CNG₹ 10.24 लाख₹ 2.56 लाख₹ 16,396

यह भी देखिए: नई Hyundai Creta को खरीदना हुआ इतना आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment