Mahindra की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है इस दिन लांच, जानिए आकर्षक कीमत

Mahindra की XUV e8

महिंदा एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की शुरुवात 1945 में हुई थी। यह कंपनी भारत के अंदर उनकी यूटिलिटी व्हीकल, ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने भारत के अंदर जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक SUV लांच करने का सोचा है। इस नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV का नाम महिंद्रा XUV e8 हो सकता है। यह एक पावरफुल SUV होगी, जो की मस्कुलर डिज़ाइन और कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ आ सकती है । आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

XUV e8
XUV e8

XUV e8 में आपको महिंद्रा की लोकप्रिय और फ्लैगशिप SUV XU700 से प्रेरत डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको फ्रंट में स्लीक और क्लोज्ड ऑफ ग्रिल देखने को मिल जाएगी ऐसी सम्भावना है। इस कार में आपको स्टाइलिश LED हेड लाइट भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको जो बॉडी देखने को मिल सकती है, वो मस्कुलर और इम्पोसिंग स्टान्स के साथ आएगी। इस कार में आपको बोल्ड शोल्डर लाइन भी दी गई ऐसी उम्मीद की जा रही है । सूत्रों के अनुसार महिंद्रा की XUV e8 में आपको एरोद्य्नमिकाली डिज़ाइन व्हील देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को मॉडर्न और एफ्फिसिएंट अपील देंगे।

मॉडर्न फीचर

महिंद्रा की XUV e8 में आपको कई सारे फीचर देखने को मिल सकते है जो की कार में ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाएंगे। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल सकती है, जो की इसके केबिन में एयरी फील देगी। इसके अलावा इस कार में आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) देखने को मिल सकते है। यह सिस्टम लेन डिपार्चर वार्निंग, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग और अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर के साथ आएगी ऐसी सम्भावना है। सूत्रों के अनुसार इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा ।

दमदार परफॉरमेंस

XUV e8
XUV e8

नई आने वाली महिंद्रा XUV e8 को नए INGLO प्लेटफार्म पे बनाया जाएगी ऐसी जानकारी सूत्रों दवारा दी गई है। इस प्लेटफार्म को खास तौर से इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बनाया गया है। इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल सकते है : 60 kwh और 80 Kwh। सूत्रों दवारा मिली जानकारी के अनुसार इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव सिंगल मोटर के साथ और आल व्हील ड्राइव ड्यूल मोटर के साथ का विकल्प देखने को मिल सकती है। महिंद्रा XUV e8 में आपको रियर व्हील ड्राइव में 282 Hp की पावर और आल व्हील ड्राइव में 390 Hp की पावर देखने को मिल सकती । साथ ही, इस कार में आपको 800 km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।

पैरामीटरविवरण
कार मॉडलमहिंद्रा XUV e8
प्लेटफार्मINGLO
बैटरी विकल्प60 kWh और 80 kWh
मोटररियर व्हील ड्राइव सिंगल मोटर और आल व्हील ड्राइव ड्यूल मोटर
पावर (रियर व्हील)282 Hp
पावर (आल व्हील)390 Hp
रेंज800 km

किफायती कीमत

महिंद्रा की XUV e8 अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं की गई है। यह कार जल्द ही महिंद्रा कंपनी 2024 के अंत या 2025 के शुरुवात महीनो में लांच कर सकती है। इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया जा सकता है । इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकरी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार भारत के अंदर मत्र ₹35 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाएगी।

यह भी देखिए: Hyundai की प्रीमियम सेडान अब आपको मिलेगी मात्र ₹1.85 लाख रुपए देकर

Leave a Comment