पियग्गीओ की वेस्पा VXL 125 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

पियग्गीओ की वेस्पा VXL 125

पियग्गीओ भारत के अंदर एक एक लोकप्रिय स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की वेस्पा VXL 125 इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस स्कूटर में आपको टाइमलेस्स डिज़ाइन मॉडर्न फंक्शनलिटी के साथ देखने को मिल जाता है। पियग्गीओ एक जानी मानी इटलियन कंपनी है, जो की अपने रिच हेरिटेज के लिए जानी जाती है। अगर आप भी एक क्लासिक डिज़ाइन वाली मॉडर्न स्कूटर की तलाश में है, तो आपके लिए पियग्गीओ कंपनी की वेस्पा VXL 125 एक बहुत ही बढ़िए विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

वेस्पा VXL 125 में आपको आइकोनिक डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको मोनोकॉक स्टील चासी देखने को मिल जाती है, जो की वेस्पा की सिग्नेचर चासी है। इसमें आपको विंटेज एस्थेटिक और मॉडर्न स्टूरडीनेस का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर स्कॉरिश हेडलैंप और राउंड बॉडीवर्क के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक सिंगल सीट देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर रेट्रो चार्म के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको रेड, येलो, ब्लू और ब्लैक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर

वेस्पा VXL 125 न केवल बढ़िया लुक बल्कि बढ़िया फीचर के साथ भी आती है। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। यह स्कूटर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है, जो की फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और क्लॉक जैसी जानकारी को दिखाता है। इस स्कूटर में आपको कनविनिएंट USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको अंडर सीट स्टोरेज में लाइटिंग भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

वेस्पा VXL 125 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको 124.45 cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 9.78 PS की पावर 7400 rpm पे और 10.11 Nm Ka पीक टार्क 5600 rpm पे पैदा करता है । इस स्कूटर में आपको 45 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है । यह स्कूटर को सिटी स्ट्रीट और छोटे दुरी की हाईवे क्रुइसिंग के लिए बनाया गया है।

पैरामीटरविवरण
इंजन प्रकार124.45 cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड
पीक पावर आउटपुट9.78 PS @ 7400 rpm
पीक टार्क आउटपुट10.11 Nm @ 5600 rpm
माइलेज45 kmpl

किफायती कीमत

वेस्पा VXL 125 भारत के अंदर दो आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : प्रीमियम और ड्यूल टोन। इस स्कूटर को पियग्गीओ कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.32 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.34 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहा रहे है, तो अभी सही समय है क्युकी पियग्गीओ कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए और किफायती EMI प्लान निकाले है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक, 10% पी.ए., 3 वर्ष)
VXL 125 प्रीमियम₹ 1,32,482₹ 33,120₹ 3,934
VXL 125 ड्यूअल₹ 1,34,438₹ 33,610₹ 3,994

Leave a Comment