हौंडा डीओ स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

हौंडा डीओ स्कूटर

हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की शुरुवात 1948 में हुई थी । इस कंपनी की शुरुवात सोइचिरो हौंडा ने की थी। ये कंपनी आज के समय में मोटरसाइकिल और ऑटोमोबाइल के लिए एक ग्लोबल लीडर है। भारत के अंदर हौंडा ने अपनी सब्सिडरी कंपनी को 1985 में शुरू किया था। यह कंपनी का भारत के मोटरसाइकिल मार्किट के विकास में बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। भारत के अंदर हौंडा कंपनी को हमेशा से ही उनकी गाड़ियों की क्वालिटी और इनोवेशन के लिए पसंद किया जाता है।

भारतीय मार्किट में इस वक्त हौंडा की डीओ एक बहुत ही खास स्कूटर है। इस स्कूटर ने सभी ग्राहकों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। यह स्कूटर अपनी फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए एक नई और बढ़िया स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की अच्छी परफॉरमेंस, फीचर और डिज़ाइन के कॉम्बिनेशन के साथ आये। तो आपके लिए हौंडा की डीओ एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा की डीओ में आपको स्लीक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की यंग राइडरो को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। इस स्कूटर में आपको बोल्ड फ्रंट हेडलाइट डिज़ाइन देखें को मिल जाता है। यह स्कूटर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको शार्प और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको एरोद्य्नमिकालय डिज़ाइन बॉडी पैनल भी देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर आरामदायक और स्पेसियस सीट के साथ आती है।

मॉडर्न फीचर

हौंडा की डीओ में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिली है। इस स्कूटर में आपको कबि ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर टियूबलेस्स टायर के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है। इस स्कूटर में आपको ऑप्शनल LED हेडलैंप का भी विकल्प देखने को मिल जाता है, जो की रात के समय में विजिबिलिटी को और बेहतर बनाता है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा की नई डीओ में आपको पावर और फ्यूल एफिशिएंसी के बिच बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको 125 cc का BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटी में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM FI) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको 8.7 bhp का पीक पावर आउटपुट और 9 Nm का पीक टार्क आउटपुट देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है, क्युकी यह स्कूटर 48 kmpl की माइलेज बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन प्रकार125 cc, BS6
इंजन तकनीकीप्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM FI)
पीक पावर आउटपुट8.7 bhp
पीक टार्क आउटपुट9 Nm
माइलेज48 kmpl

किफायती कीमत

भारतीय स्कूटर मार्किट के अंदर हौंडा कंपनी दवारा लाइ गई डीओ स्कूटर, एक बहुत ही बढ़िया और आकर्षक विकल्प है। इस स्कूटर में आपको टेक्नोलॉजी, स्टाइल और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को हौंडा कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटरो जैसे ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹74,235 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹81,736 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (30%)EMI (मासिक, 10% पी.ए., 3 वर्ष)
Dio स्टैंडर्ड₹ 74,235₹ 22,271₹ 2,651.45
Dio डीलक्स₹ 78,236₹ 23,471₹ 2,793.80
Dio H-Smart₹ 81,736₹ 24,521₹ 2,918.70

Leave a Comment