किआ की नई जनरेशन कार्निवाल जल्द ही हो सकती है भारत के अंदर लांच, जानिए फीचर

किआ की नई जनरेशन कार्निवाल

किआ एक जानी मानी साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी इनोवेटिव और फीचर रिच व्हीकल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर किआ की कार्निवाल एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय MPV कार है। इस कार को किआ मोटर ने भारत के अंदर 2023 में डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था, लेकिन अब किआ कंपनी भारत के अंदर अपनी इसी कार के नए जनरेशन मॉडल को जल्द ही लांच कर सकती है। आइये जानते है की क्यों किआ की नई जनरेशन किआ कार्निवाल है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

नई जनरेशन कार्निवाल
नई जनरेशन कार्निवाल

किआ की नई आने वाली कार्निवाल भारत के अंदर अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और एग्रेसिव लुक के साथ आएगी। इस कार में आपको फ्रंट में किआ EV9 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको अनोखी स्टैक्ड LED हेडलाइट देखने को मिल जाएगी, जो की क्यूब जैसे इंडिविजुअल LEDs और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ आएगी। इस कार में आपको किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल भी देखने को मिलेगी। इस कार में आपको अब किआ का नया लोगो देखने को मिल जायेगा। डिज़ाइन को लेके ये सारी जानकारी सूत्रों दवारा ली गई है।

मॉडर्न फीचर

किआ की नई आने वाली कार्निवाल भारत के अंदर बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आ सकती है क्युकी इस कार में आपको एडवांस फीचर व् टेक्नोलॉजी की को भी कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। इस कार में आपको ड्यूल स्क्रीन सेटअप देखने को मिल सकता है । सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इस कार में आपको इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का फीचर भी देखने को मिल सकता है ।

दमदार परफॉरमेंस

नई जनरेशन कार्निवाल
नई जनरेशन कार्निवाल

सूत्रों दवारा दी गई जानकारी की माने तो किआ की नई आने वाली कार्निवाल में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। इस कार में आपको 3.5 लीटर का V6 पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 287 hp की पावर और 353 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा ऐसी संभावना है। इस कार में आपको एक हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी देखने को मिल सकता है । यह एक 1.6 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो की इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया जा सकता है । इस कार में आपको 242 hp की पावर और 367 Nm का पीक टार्क देखने को मिलेगा ऐसी संभावना है।

विशेषताविवरण
पेट्रोल इंजन3.5 लीटर V6
पावर (पेट्रोल इंजन)287 hp
पीक टार्क (पेट्रोल इंजन)353 Nm
हाइब्रिड इंजन1.6 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल + इलेक्ट्रिक मोटर
पावर (हाइब्रिड इंजन)242 hp
पीक टार्क (हाइब्रिड इंजन)367 Nm

क्या होगी कीमत

भारत के अंदर नई जनरेशन किआ कार्निवाल को लेके सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच धूम मची हुई है, सभी एंथोसिएस्ट इस कार का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस कार की लांच तिथि या कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी कंपनी दवारा दी नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो यह कार भारत के अंदर अब जल्द ही लांच होती देखने को मिल सकती है । इस नई कार्निवाल की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया गया है, की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

Leave a Comment