Hero की माव्रिक 440 मोटरसाइकिल
Hero मोटोकॉर्प एक जानी मानी और भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। हीरो कंपनी की टू व्हीलर में आपको शानदार फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। हीरो कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई माव्रिक 440 मोटरसाइकिल को लांच किया था। यह मोटरसाइकिल इस वक्त भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह बाइक में आपको मॉडर्न लुक और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।
आकर्षक डिज़ाइन
हीरो की नई माव्रिक 440 में आपको कंटेम्पररी रोडस्टर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो की स्कूलपतेड़ सीट के साथ इंटीग्रेटेड है। इस बाइक में आपको आरामदायक राइडिंग पोस्चर दिया गया है। यह बाइक गोल हेडलैंप और क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है । इस बाइक में आपको उपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को स्पोर्टी करैक्टर देता है। इस बाइक को भारत के अंदर तीन आकर्षक वैरिएंट में लांच किया गया है।
यह बाइक भारत के अंदर फीचर से लोडेड आती है। इस बाइक में मॉडर्न फीचर दिए गए है, जो की ग्राहक के कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चरिंग पोर्ट और आल LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको हीरो कनेक्ट कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS स्टैण्डर्ड तौर से देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
हीरो की माव्रिक 440 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 440 cc का सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 6000 rpm पे 27.36 bhp की पावर और 4000 rpm पे 36 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस बाइक में आपको 35 Kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस बाइक में आपको 150 kmph की शानदार टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | माव्रिक 440 |
---|---|
इंजन | 440 cc सिंगल सिलिंडर, एयर आयल कूल्ड |
पावर (bhp) | 27.36 @ 6000 rpm |
टार्क (Nm) | 36 @ 4000 rpm |
टॉप स्पीड | 150 kmph |
माइलेज | 35 kmpl |
किफायती कीमत
हीरो कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर के मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हीरो ने अपनी नई mavrick 440 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.24 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान होगया है।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत (₹) | EMI (36 महीने, 9.5% ब्याज) | डाउन पेमेंट (₹) |
---|---|---|---|
बेस | 1,99,000 | ₹ 5,733 | ₹ 65,464 |
मिड | 2,14,000 | ₹ 6,182 | ₹ 70,960 |
टॉप | 2,24,000 | ₹ 6,533 | ₹ 74,480 |
यह भी देखिए: Lexus US जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर